चंडीगढ़. केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक लड़की ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के कहने पर अपने साथ रहने वाली लड़कियों की अश्लील वीडियो रिकॉर्ड करने की कोशिश की. जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ के सेक्टर 22 में स्थित पीजी में रहने वाली लड़की ने बाथरूम में गीजर के ऊपर कैमरा लगा दिया था. जिससे युवतियों की अश्लील वीडियो बनाकर अपने बॉयफ्रेंड को भेज सके. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए ब्वॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया.
इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब पीजी में रहने वाले एक लड़की बाथरूम में गई. इस दौरान उसकी नजर गीजर के ऊपर रखे कैमरे पर पड़ी. बाथरूम में हिडेन कैमरा देख उसके होश उड़ गए. इसके बाद उसने इसकी जानकारी वॉर्डन के साथ पुलिस को दिया. पुलिस ने मामला संज्ञान में आते ही हॉस्टल की सभी लड़कियों से पूछताछ की और आरोपी युवती और उसके ब्वॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया.
बॉयफ्रेंड के कहने पर लगाया कैमरा
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर युवती ने बताया कि उसने अपने ब्वॉयफ्रेंड के कहने पर बाथरूम कैमरा रखा था, ताकि अन्य लड़कियों की नहाने की वीडियो बॉयफ्रेंड के पास भेज सके. फिलहाल दोनों ही पुलिस की गिरफ्त में है और मामले में आगे की पूछताछ की जा रही है.