जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत हो गई. ये लोग कुएं में गिरे लकड़ी के टुकड़े को निकालने के लिए गए तो फिर वापस नहीं आ पाए.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम किकिरदा जांजगीर-चापामें रामचंद्र जायसवाल के कुएं में लकड़ी का एक टुकड़ा गिर गया. जिसपर परिजनों ने पड़ोसी रामेश पटेल, जितेन्द्र पटेल, राजेन्द्र पटेल व टिकेश्वर चंद्रा व एक अन्य कुएं के अंदर गए तो जहरीली गैस की चपेट में आ गए. युवकों के बाहर न आने से परिजन व आसपास के लोग घबरा गए. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी व राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) भी घटनास्थल पर पहुंच गया. जिन्होने सभी के शवों को बाहर निकाला, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जहरीली गैस के रिसाव से सभी की मौत हुई है. पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.