नई दिल्ली. आज सातवें चरण के मतदान के साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 की मतदान प्रक्रिया संपन्न हो गई. शाम छह बजे तक मतदान हुआ. उसके बाद शाम करीब साढ़े छह बजे से एग्जिट पोल जारी होने शुरू हो गए.
लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे. नतीजों से पहले आज शाम को अलग-अलग मीडिया चैनलों और सर्वे एजेंसियों की तरफ से एग्जिट पोल जारी किए. देश में किस पार्टी की सरकार बन सकती है? किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं
ये हैं टीवी न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल
एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल के मध्य प्रदेश के नतीजे
एबीपी सी वोटर के मुताबिक मध्य प्रदेश में एनडीए 26-28, इंडी गठबंधन 1-3 और अन्य को शून्य सीटें मिल सकती हैं.
महाराष्ट्र में एनडीए को 30 के करीब सीटें मिल सकती हैं
रिपब्लिक पीएमएआरक्यूवाई के अनुसार, महाराष्ट्र में एनडीए -29, इंडी- 17 सीटें जीत सकती है. वहीं रिपब्लिक मैट्रिज के अनुसार, एनडीए को 30-36, इंडी गठबंधन को 13-19 सीटें मिल सकती हैं.
राजस्थान में कांग्रेस को हो सकता है फायदा
टाइम्स नाउ के अनुसार, भाजपा राजस्थान में 18 सीटें जीत सकती है. वहीं कांग्रेस 7 सीटों पर जीत सकती है.
इंडिया टीवी के एग्जिट पोल में एमपी में भाजपा को 28-29 सीटें
इंडिया टीवी के अनुसार, मध्य प्रदेश में भाजपा 28-29 सीटें जीत सकती है और कांग्रेस सिर्फ 0-1 सीटों पर जीत सकती है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में से भाजपा 10-11 सीटों पर कब्जा कर सकती है. वहीं कांग्रेस को 0-1 सीटों पर ही संतुष्ट होना पड़ सकता है.
एमपी में भाजपा कर सकती है सूपड़ा साफ
न्यूज 24 टूडेज चाणक्य के अनुसार, मध्य प्रदेश में भाजपा सभी 29 सीटें जीत सकती है. कांग्रेस यहां खाता भी खोलती नहीं दिख रही है.
यूपी में एनडीए को बहुमत
रिपब्लिक मैट्रिज के अनुसार, यूपी में एनडीए को 69-74 सीटें, इंडी गठबंधन को 6-11 सीटें मिलने का अनुमान है.
बिहार में ऐसा रह सकता है सीटों का हाल
इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के अनुसार, बिहार में भाजपा को 13-15 सीटें, जेडीयू 9-11, लोजपा 5, राजद 6-7, कांग्रेस 1-2, अन्य 0-2 सीटें जीत सकते हैं. बिहार में इंडी गठबंधन 7-10, एनडीए 29-33 सीटें जीत सकता है.
एबीपी-सी वोटर के एग्जिट पोल के राज्यों के नतीजे
एबीपी-सी वोटर के एग्जिट पोल के अनुसार, आंध्र प्रदेश में 21-25 सीटें एनडीए जीत सकती है. तेलंगाना में भाजपा 7-9 सीटें, कांग्रेस 7-9, एआईएमआईएम 0-1 सीटें जीत सकती है. वहीं कर्नाटक में एनडीए 23-25, इंडी गठबंधन 3-5, अन्य शून्य सीटें जीत सकते हैं.
न्यूज 24-टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल के नतीजे
न्यूज24- टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल के अनुसार, छत्तीसगढ़ में सभी 11 सीटें भाजपा को मिल सकती हैं. उत्तराखंड में सभी पांचों सीटें भाजपा को मिल सकती हैं. गुजरात में भी 26 सीटों पर भाजपा कब्जा कर सकती है. तीनों ही राज्यों में कांग्रेस का खाता खुलता नहीं दिख रहा है.
तमिलनाडु में डीएमके तो कर्नाटक में एनडीए को ज्यादा सीटें
टीवी9 के अनुसार, तमिलनाडु में भाजपा-2, डीएमके-21 और अन्य को शून्य सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं कर्नाटक में एनडीए-20, कांग्रेस को 8 सीटें मिल सकती हैं.