फॉलो करें

ICC वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, केएल राहुल भी हुए शामिल, इन खिलाडिय़ों को मिला मौका

232 Views

नई दिल्ली. अगले महीने भारत की मेजबानी में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जाना है. इस अहम टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने श्रीलंका के कैंडी में भारतीय टीम की घोषणा की. रोहित शर्मा को कप्तानी मिली है, जबकि हार्दिक पांड्या उपकप्तान होंगे. आईसीसी के नियमों के मुताबिक 15 सदस्यीय स्क्वॉड में 28 सितंबर तक बदलाव किया जा सकता है. इसके बाद टीम में बदलाव के लिए आईसीसी की मंजूरी लेनी होगी.

केएल राहुल भी शामिल

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एशिया कप 2023 में पाकिस्तान से मुकाबले के बाद ही चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ से बातचीत कर टीम लगभग फाइनल कर ली थी. सिर्फ केएल राहुल को लेकर संशय था. राहुल को एशिया कप टीम में चुना गया था, लेकिन वह इंजरी के चलते अब तक श्रीलंका नहीं गए हैं. सूर्य कुमार यादव को पिछले वनडे मैचों में खराब प्रदर्शन के बावजूद मौका दिया गया है.

भारत को मिली मेजबानी

इस बार 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक भारत में वर्ल्ड कप के मैच होंगे. ऐसा पहली बार है जब भारत को अकेले ही वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी का जिम्मा मिला है. इससे पहले भारत ने 1987, 1996 और 2011 वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी की थी.

वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.

टीम इंडिया का शेड्यूल

8 अक्टूबर ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई
11 अक्टूबर अफगानिस्तान, दिल्ली
14 अक्टूबर पाकिस्तान, अहमदाबाद
19 अक्टूबर बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर श्रीलंका, मुंबई
5 नवंबर साउथ अफ्रीका, कोलकाता
12 नवंबर नीदरलैंड्स, बेंगलुरु.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल