भारत की बाएं हाथ की स्पिनर वैश्णवी शर्मा ने आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक सहित 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। अपना डेब्यू मैच खेलने वाली वैश्णवी ने मलेशिया के खिलाफ केवल 5 रन देकर पांच विकेट झटके। भारतीय महिला टीम ने मलेशिया को केवल 31 रन के स्कोर पर रोका और 17 गेंदों में लक्ष्य हासिल किया।
नई दिल्ली। भारतीय अंडर-19 महिला टीम की बाएं हाथ की स्पिनर वैश्णवी शर्मा ने मंगलवार को मलेशिया के खिलाफ हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया। आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 के 16वें मैच में वैश्णवी शर्मा ने पारी के 14वें ओवर में अपनी हैट्रिक पूरी की। वैश्णवी अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं। वैश्णवी ने पारी के 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर नुर एन बिनती रोसलान (3) को एलबीडब्ल्यू आउट किया। अगली गेंद पर शर्मा ने नुर इस्मा दानिया बिनती मोहम्मद डेनियल को एलबीडब्ल्यू आउट किया। फिर ओवर की चौथी गेंद पर वैश्णवी ने सिती नजवाह को क्लीन बोल्ड करके अपनी हैट्रिक पूरी की और इतिहास रच दिया।
वैश्णवी की घातक गेंदबाजी
बता दें कि वैश्णवी ने मैच में घातक गेंदबाजी की और 4 ओवर के अपने कोटे में एक मेडन सहित 5 रन देकर पांच विकेट झटके। उन्होंने हैट्रिक के अलावा मलेशिया की कप्तान नुर दानिया स्यूहदा (1) और नुरीमन हिदाया को अपना शिकार बनाया। वैश्णवी के अलावा आयुषी शुक्ला ने शानदार गेंदबाजी की और 3.3 ओवर में एक मेडन सहित 8 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
मलेशिया 31 रन पर पस्त
भारतीय गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के सामने मेजबान टीम की बैटर्स ने सरेंडर कर दिया। मलेशिया की कोई महिला बैटर दहाई संख्या में रन नहीं बना सकी। कुआलालुंपुर में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण स्वीकारने वाली मलेशियाई टीम 14.3 ओवर में 31 रन पर ऑलआउट हो गई।