725 Views
बेंगलुरु. वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान ने धमाकेदार वापसी की है. न्यूजीलैंड की तरफ से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली और टीम ने 400 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. जवाबी कार्यवाही में पाकिस्तान की टीम ने ताबड़तोड़ अंदाज दिखाया. बारिश के चलते पाकिस्तान ने इस मुकाबले को डकवर्थ लुईस नियम के चलते न्यूजीलैंड को 21 रन से मात दे दी है. पाकिस्तान 25.3 ओवर के बाद 200/1
इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 402 रन का लक्ष्य पाकिस्तान को दिया था. कीवी टीम की तरफ से रचिन रवींद्र ने शतक ठोका, वहीं कप्तान विलियम्सन ने 95 रन की पारी खेली. जवाबी कार्यवाही में पाकिस्तान के स्टार ओपनर फखर जमान ने 81 गेंद में 126 रन की पारी खेल आतिशी अंदाज दिखाया. बारिश के चलते मैच में खलल देखने को मिला.