नई दिल्ली.भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का महामुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया है. टीम इंडिया अपने पहले ही मैच में जीत से चूक गई, जबकि पाकिस्तान ने इसके साथ ही सुपर-फोर के लिए क्वालिफाई कर लिया है. कैंडी के मौसम ने कुछ वक्त तक तो साथ दिया लेकिन आखिर में वही हुआ, जिसका अंदेशा 2-3 दिन पहले से ही जताया जा रहा था. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 266 रन बनाए लेकिन पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू हो ही नहीं पाई और करीब दो घंटे के इंतजार के बाद भी जब हालात सही नहीं हुए तो मैच को रद्द करने का फैसला करना पड़ा और दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट मिला. वहीं भारत अगर अपने अगले मैच में नेपाल से हार जाता है तो एशिया कप से बाहर हो जाएगा.
इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत 48.5 ओवरों में 266 रनों पर सिमट गया. भारत के लिए ईशान किशन ने 82 और हार्दिक पांड्या ने 87 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, हरिस रउफ और नसीम साह को 3-3 सफलता मिली.
भारत ने 10 ही ओवर में अपने 3 विकेट बड़े खिलाड़ियों के विकेट गंवा दिए थे. कप्तान रोहित शर्मा 11 रन और विराट कोहली महज 4 रन बनाकर आउट हुए. इन दोनों खिलाड़ियों को शाहीन शाह अफरीदी ने अपना शिकार बनाया.
इसके बाद नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर भी कुछ खास नहीं कर पाए, हरिस रऊफ ने उन्हें फखर जमां के हाथों कैच आउट करवाया. अय्यर 14 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद गिल को 10 रनों के स्कोर पर हरिस रऊफ ने पवेलियन भेजा.
इसके बाद ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने टीम को संभाला। ईशान किशन ने यहां से एक छोर से रनों की गति को तेज रखने के साथ पाक गेंदबाजों को उनपर दबाव नहीं बनाने दिया और उप-कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर टीम इंडिया का स्कोर 200 के पार पहुंचाया, लेकिन फिर हरिस रऊफ ने ईशान किशन को 82 रनों के स्कोर पर आउट किया. हार्दिक पांड्या 87 रनों के स्कोर पर शाहीन अफरीदी का शिकार बने. जसप्रीत बुमराह ने 16 रनों को योगदान दिया