नई दिल्ली. भारत के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए मेजबान श्रीलंका ने टीम की घोषणा कर दी है. 27 जुलाई से शुरू होने वाली सीरीज के लिए मंगलवार (23 जुलाई) 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया. टीम की कमान चरिथ असलांका के हाथों में होगी. भारतीय टीम सोमवार (22 जुलाई) को श्रीलंका दौरे के लिए कोलंबो पहुंची है. आईसीसी टी20 विश्व कप में पहले दौर से बाहर होने के बाद श्रीलंका का कप्तान वनिंदू हसारंगा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इस सीरीज में टीम नए कप्तान के साथ खेलने उतरेगी.
भारत के खिलाफ श्रीलंका की टीम नए कप्तान के साथ खेलने उतरेगी. आईसीसी टी20 विश्व कप में खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए स्टार स्पिनर वनिंदू हसारंगा ने कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया था. इस सीरीज में वह बतौर खिलाड़ी टीम का हिस्सा होंगे. असालंका को टी20 सीरीज में भारत के खिलाफ टीम के कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है.
श्रीलंका की टी20 टीम
चैरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल परेरा ,अविष्का फर्नांडो, वानिंदु हसरंगा, कुसल मेंडिस, दिनेश चंडीमल, कामिंदु मेंडिस, , डुनिथ वेल्लालागे ,दासुन शनाका, महेश थीक्षाना ,चामिंडु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना,नुवान तुषारा, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो
भारत की टी-20 टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराजभारत-श्रीलंका टी20 सीरीज
27 जुलाई, पहला टी20, शाम 7 बजे
28 जुलाई, दूसरी टी20, शाम 7 बजे
30 जुलाई, तीसरा टी20, शाम 7 बजे