फॉलो करें

IND vs WI 2nd Test: बारिश में धुला दूसरा टेस्ट मैच, भारत ने सीरीज पर किया 1-0 से कब्जा

201 Views

पोर्ट ऑफ स्पेन. भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट का आखिरी दिन बारिश के कारण पूरी तरह धुल गया. यानी टीम इंडिया के हाथ से सीरीज पर 2-0 से कब्जा करने का मौका फिसल गया. मैच के आखिरी दिन टीम इंडिया को जीत के लिए 8 विकेटों की जरूरत थी लेकिन दिन का खेल शुरू होने से पहले ही बारिश ने अपना खेल शुरू कर दिया था और फिर ये सिलसिला चलता ही रहा, जिसके कारण करीब पांच घंटों के इंतजार के बाद खेल को रद्द और मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया.

डॉमिनिका में खेला गया पहला टेस्ट मैच टीम इंडिया ने 3 दिन के अंदर जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी. पोर्ट ऑफ स्पेन में पहले दो दिन का खेल बिना परेशानी के हुआ, लेकिन तीसरे दिन से बारिश का दखल शुरू हो गया. चौथे दिन भी ऐसा हुआ लेकिन दोनों दिन फिर भी मुकाबला देखने को मिला. पांचवें दिन हालांकि पूरी तरह बारिश हावी रही.

आखिरी दिन का खेल शुरू होने से पहले ही जोरदार बारिश ने पोर्ट ऑफ स्पेन को भिगा दिया था. हालात ये थे कि दोनों ही टीमें पहले सेशन के वक्त तक भी मैदान पर नहीं पहुंची थीं. हालांकि रात में करीब 10 बजे (भारतीय समय अनुसार) बारिश रुकी और मैच 10.45 पर शुरू होना तय हुआ. इससे पहले कि खेल शुरू हो पाता, बारिश फिर से आ गई.

ये बारिश हालांकि थोड़ी देर रही और फिर 11.10 पर दोबारा खेल शुरू करने का फैसला किया गया. इससे भी ठीक एक मिनट पहले फिर से हल्की बारिश शुरू हुई, जिसने कुछ ही देर में भीषण रूप अपना लिया. करीब एक घंटे की ऐसी जोरदार बारिश के बाद खेल को रद्द करने का फैसला किया और मैच ड्रॉ घोषित किया गया.

मैच की जहां तक बात है तो टीम इंडिया ने पहले बैटिंग की थी और डेढ़ दिन की अपनी पहली पारी में 438 रन बनाए थे. अपना 500वां इंटरनेशनल मैच खेल रहे विराट कोहली ने इसे यादगार बनाया और अपना 29वां टेस्ट शतक जमाया. उन्होंने 121 रन बनाए. जवाब में वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 255 रन बनाए. उसे जल्दी निपटाने में मोहम्मद सिराज ने खास भूमिका निभाई, जिन्होंने 5 विकेट चटकाए. फिर कप्तान रोहित शर्मा और इशान किशन के ताबड़तोड़ अर्धशतकों से 181 रन बनाकर भारत ने दूसरी पारी घोषित की. वेस्टइंडीज को 365 रन का लक्ष्य मिला था, जिसके जवाब में चौथे दिन के अंत तक उसने 2 विकेट खोकर 76 रन बना लिये थे.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल