India vs Sri Lanka LIVE Cricket Updates: कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में आज से मेजबान श्रीलंका के खिलाफ शुरू हुई तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम मेजबानों से जीत के लिए मिले 231 रनों का पीछा कर रही है.
इससे पहले गेंदबाजों ने श्रीलंका को ज्यादा आजादी नहीं लेने दी. और मेजबान टीम कोटे के ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 230 ही रन बना सकी. टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला करने के बाद श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही, जब अविष्का फर्नांडो (1) को मोहम्मद सिराज ने जल्द ही चलता कर दिया. इसके बाद कुसल मेंडिस (14), समरविकर्मा (8) और चरिथ असालंका (14) भी जल्द ही आउट हो गए. ऐसे में टीम को ओपनर पथुम निसानका (56) और खासकर नंबर सात बल्लेबाज डुनिथ वेललेज (67) ने अच्छा योगादन दिया. यह वेललेज का ही असर रहा कि श्रीलंका की टीम किसी तरह खुद को दो सौ के पार पहुंचाने में सफल रही. भारत के लिए अर्शदीप और अक्षर ने दो-दो, तो सिराज, दुबे, कुलदीप और वॉशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट लिया. टी20 सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ क्लीन स्वीप करने के बाद अब टीम इंडिया की नज़र वनडे सीरीज भी अपने नाम करने की होगी. श्रीलंका को उसी के मैदान में हराना बहुत ही गर्व का एहसास कराने के लिए काफी है. टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद टीम इंडिया की कमान कप्तान रोहित शर्मा संभालते हुए नज़र आ रहे है.




















