पोर्ट ऑफ स्पेन. भारत-वेस्टइंडीज वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 1 विकेट नुकसान के 145 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल क्रीज पर हैं. ईशान किशन ने तेजी से 77 रन बनाए और वे विकेट कीपर के हाथों कैच आउट हुए. दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई ईशान किशन छठा अर्धशतक पूरा कर चुके हैं. किशन ने लगातार तीसरे वनडे में अर्धशतक जमाया है. शुभमन गिल ने छठा अर्धशतक जमाया है. ईशान किशन के आउट होने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ बैटिंग करने उतरे हैं.
ईशान किशन का छठा अर्धशतक
ओपनर ईशान किशन ने अर्धशतकीय जमा चुके हैं. यह किशन के वनडे करियर का छठा अर्धशतक है. उन्हें पारी के दूसरे ओवर में जीवनदान मिला. काइल मेयर्स की बॉल पर केसी कार्टी ने कैच छोड़ा.
रोहित-कोहली को आराम
रोहित शर्मा और विराट कोहली को इस मुकाबले से भी आराम दिया गया है. हार्दिक पंड्या फिर टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं. टीम इंडिया दो बदलाव के साथ उतरी है.
देखिए प्लेइंग इलेवन
भारत- हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, ऋतुराज गायकवाड, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट और मुकेश कुमार.
वेस्टइंडीज- ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक एथनाज, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, केसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, गुडाकेश मोटी, जेडन सील्स और अल्जारी जोसेफ.