फॉलो करें

IPL 2024: हैदराबाद ने मुंबई को 31 रनों से हराया, मैच में बना रनों का रिकार्ड

57 Views

नई दिल्ली. आईपीएल 2024 के 8वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को हरा दिया. सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 277 रनों का रिकॉर्डतोड़ स्कोर बनाया था. जवाब में मुंबई की टीम 246 रन ही बना सकी और हैदराबाद को 31 रनों से जीत मिली. हालांकि मुंबई के बल्लेबाजों ने मैच में अच्छी बल्लेबाजी कर हैदराबाद को कड़ी टक्कर दी लेकिन अंत में जीत SRH के नाम ही रही. बता दें इस मैच में कुल 523 रन बने जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. मैच में कुल 38 छक्के लगे ये भी एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

सनराइजर्स हैदराबाद की जीत उसके बल्लेबाजों ने तय की. हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 34 गेंदों में नाबाद 80 रन बनाए. क्लासेन के बल्ले से 7 छक्के निकले. अभिषेक शर्मा ने 23 गेंदों में 63 रन बनाए, इस खिलाड़ी ने भी 7 छक्के लगाए. ट्रेविस हेड ने 24 गेंदों में 62 रन ठोके. इसके अलावा एडेन मार्करम ने नाबाद 42 रन बनाए.

मुंबई के बल्लेबाजों ने भी बल्लेबाजी के अनुकूल विकेट पर अपना दम दिखाया. तिलक वर्मा ने 34 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली. टिम डेविड ने भी नाबाद 42 रन बनाए. ईशान किशन ने 13 गेंदों में 34 और नमन धीर ने 14 गेंदों में 30 रन बनाकर हैदराबाद को चुनौती देने की कोशिश की. लेकिन मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या की धीमी पारी टीम पर भारी पड़ गई. पंड्या ने सिर्फ 120 के स्ट्राइक रेट से 24 रन बनाए. मुंबई और हैदराबाद के मुकाबले में गेंदबाजों का बुरा हाल रहा. चार ऐसे गेंदबाज रहे जिन्होंने 50 से ज्यादा रन लुटा दिए. सबसे ज्यादा पिटाई क्वेना मफाका की हुई जिन्होंने 4 ओवर में 66 रन लुटा दिए. गेराल्ड कोत्जेया ने 4 ओवर में 57 रन लुटा दिए. भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 53 रन दिए वहीं मयंक मार्कण्डेय ने 4 ओवर में 52 रन खर्च किए.

मुंबई इंडियंस ने लगातार दूसरी हार झेली है और इसकी वजह से वो अंक तालिका में 9वें नंबर पर लुढ़क चुकी है. वहीं सनराइदर्स हैदराबाद ने 31 रनों से जीत हासिल कर अपना नेट रनरेट सुधारा है और वो अब अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल