जबलपुर. एमपी में जबलपुर में ठंड अपना असर दिसम्बर माह में दिखा रही है. ठंड की चपेट में आए शहर में रात का तापमान 8 डिग्री तक पहुंच गया, जिसकी वजह है हिमालय से आ रही बर्फीली हवाएं है. मौसम विशेषज्ञों की माने तो ठंड अभी और बढ़ेगी, रात का तापमान और गिरने की संभावना है.
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ ने दस्तक दे दी है, जिसका असर 22 दिसम्बर के बाद देखने को मिल सकता है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते आसमान पर बादल भी छाए रह सकते है, जैसे ही बादल हटेेगें तो ठंड फिर अपना असर दिखाएगी. जबलपुर में बीते 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री की गिरावट देखी गई है, बर्फीली हवाओं के कारण पारा 8 डिग्री तक पहुंच गया. बढ़ती ठंड का असर खुले आसमान के नीचे, फुटपाथ पर रहने वालों पर हो रहा है. नगर निगम जबलपुर अभी तक अलाव की जो व्यवस्थाएं की गई है, वे पर्याप्त नहीं मानी जा रही है.