जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित संजय नगर केंट क्षेत्र में रहने वाली युवती खुशबू पासी ने शादी के दो माह बाद ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. खुशबू के आत्महत्या को लेकर परिजनों ने आरोप लगाया है कि खुशबू ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उसकी हत्या कर फांसी पर लटकाया गया है. परिजनों ने यह भी आरोप लगाए है कि पति श्याम पासी किसी दूसरी लड़की से घंटो बातचीत करता रहा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है. पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएगें उस आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.
पुलिस के अनुसार खुशबू का करीब दो माह पहले संजय नगर केंट क्षेत्र में रहने वाले श्याम पासी से विवाह हुआ था. खुशबू ने अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. खुशबू के आत्महत्या किए जाने की खबर मिलते ही मायके पक्ष के लोग पहुंच गए, जिन्होने खुशबू को मृत हालत में देखा तो आगबबूला हो गए. उन्होने आरोप लगाया कि मृतिका का पति श्याम किसी और लड़की से फोन पर घंटों बात करता रहा. जिस पर कई बार खुशबू ने आपत्ति की लेकिन श्याम ने उस लड़की से बात करना बंद नहीं किया. वहीं खुशबू की छोटी बहन शिल्पी ने आरोप लगाते हुए कहा कि खुशबू ने बताया था कि श्याम किसी अन्य लड़की से बात करते है, वह दूसरे समुदाय की है. खुशबू ने कई बार समझाया लेकिन लेकिन पति श्याम नहीं माने. खुशबू के पिता का कहना था कि शादी के दो माह होने के बाद भी उसे एक बार भी घर नहीं आने दिया गया. जब हम सभी लोग घर पहुंचे तो देखा कि बेटी खुशबू को जमीन पर लिटा दिया गया था. इधर पुलिस का कहना है कि मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है जो भी तथ्य सामने आएगें उस आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.