फॉलो करें

JABALPUR: रिटायर्ड आफिसर ने महिला के झांसे में आकर गवाएं 2 करोड़ 93 लाख रुपए..!

18 Views

 जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित नेपियर टाउन में रहने वाले एक सेवानिवृत अधिकारी ने महिला द्वारा दिए गए झांसे में आकर दो करोड़ 93 लाख रुपए गवां दिए. यह सबकुछ फेसबुक पर महिला से की गई दोस्ती के बाद हुआ है, महिला ने चेटिंग करते हुए अधिकारी को शेयर में इन्वेस्ट करने का कहकर ठगी की वारदात क ो अंजाम दिया है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार सूचना अधिकारी के पद से रिटायर्ड हुए वृद्ध ने फेसबुक पर अपनी आईडी बनाई. करीब तीन माह पहले एक महिला जुड़ गई. फेसबुक में वृद्ध ने शेरखान ग्रुप क्लब के नाम का विज्ञापन देखा जिसमें  एक व्हाट्सएप नंबर शो हुआ. इसके बाद ग्रुप में डोना एंडरसन नाम की एक महिला ने वृद्ध से वाट्सएप चेट के माध्यम से बातें शुरु कर दी. दोनों के बीच लगभग रोज ही बातचीत होती रही. बातचीत के दौरान महिला ने कहा कि अगर आप शेयर बाजार में इंटरेस्ट रखते है तो बताइए. महिला की बातों से प्रभावित होकर वृद्ध तैयार हो गए.

महिला डोना एंडरसन ने वृद्ध को व्हाटसअप ग्रुप शेरखान क्लब-153 में एड कर लिया. इसके बाद महिला ने झांसे में लेकर कहा कि गु्रप में शेयर खरीदे व बेचने का काम भी किया जाता है जिसमें अच्छा फायदा होता है. वृद्ध ने लालच में आकर फार्म भरा और महिला द्वारा भेजी गई लिंक व एप्लीकेशन डाउनलोड कर ली. एकाउंट बनते ही शुरुआत में थोड़ी बहुत राशि लेकर फायदा दिया, वृद्ध की लालच बढऩे के बाद महिला नेे कई एकांउट में करीब दो करोड 93 लाख 50 हजार रुपए शेयर खरीदने हेतु जमा कराए. फिर पांच लाख का फायदा बताया लेकिन वृद्ध उक्त रुपया निकाल नहीं पाते रहे, उन्हे सिर्फ यही कहा जाता कि फायदा हो रहा है. करोड़ों रुपए का फायदा होने की बात भी महिला ने की. इस मामले में वृद्ध को शक उस वक्त हुआ है जब उन्होने अपना रुपया निकालना चाहा तो रुपया नहीं निकला. महिला ने कहा कि यदि रुपया निकालना है कि आपको जो 34 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है उसका बीस प्रतिशत जमा करे तो रुपए निकल आएगें. वृद्ध को समझ आया कि वे ठगी का शिकार हो चुके है. उन्होने ओमती थाना पहुंचकर लिखित शिकायत की, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल