रिपोर्ट के मुताबिक ‘बिग बॉस’ सीजन 11 की विनर ‘झलक दिखला जा’ में डांस का जलवा दिखाती नजर आएंगी। एंड टीवी के शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ में लंबे वक्त तक अंगूरी भाभी का रोल प्ले कर चुकीं एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे का करियर डूबने की कगार पर था जब वह बिग बॉस में आईं और फिर एक बार पूरे देश की चहेती बन गईं।
रियलिटी टीवी शो Jhalak Dikhhla Jaa 10 में शिल्पा शिंदे का आना फैंस के लिए भी एक बड़ी खबर होगी। शिल्पा पिछले काफी वक्त से छोटे पर्दे पर नजर नहीं आई हैं। पिछली बार वह एक वेब सीरीज में काम करती नजर आई थीं जिसे दर्शकों का खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। झलक दिखला जा की बात करें तो इस बार माधुरी दीक्षित इस शो को जज करने वाली हैं।
माधुरी दीक्षित से पहले काजोल को इस शो में बतौर जज लाने की खबरें आ रही थीं लेकिन काजोल के मना करने के बाद मेकर्स ने फिर एक बार अपना तुरुप का इक्का फेंकने का फैसला किया और माधुरी दीक्षित को फिर एक बार शो में ले आए। माधुरी दीक्षित के अलावा नोरा फतेही और करण जौहर इस शो को पहले से कहीं ज्यादा मुश्किल बना देंगे।