रांची. झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले फेज के प्रचार में नेता पूरी ताकत से लग गए हैं. शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने धनबाद के बाघमारा और जमशेदपुर में चुनावी सभा की. इसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा- मोदी जी बड़े-बड़े भाषण करते हैं. बड़े-बड़े प्लेन में उड़ते हैं. लेकिन बोझ आम आदमी को उठाना पड़ता है.
उन्होंने कहा कि मोदी जी गरीबों से हाथ मिलाने से भी कतराते हैं. वो अंबानी और अडानी के साथ जाएंगे, लेकिन गरीब दलितों, पिछड़ों से मिलना तक नहीं चाहते. 90 अफसर हिंदुस्तान के बजट को बनाते हैं. लेकिन इन नब्बे अफसरों में से केवल एक आदिवासी अफसर है. सरकारी दफ्तरों में, मीडिया में दलित पिछड़ों और गरीबों की भागीदारी क्यों नहीं है?
इंडिया की सात गारंटी को दोहराया
उन्होंने लोगों के बीच इंडिया ब्लॉक की सात गारंटी को दोहराया. इसमें उन्होंने आरक्षण के दायरे को बढ़ाने के साथ-साथ जातिगत जनगणना कराने की बातें कही. उन्होंने कहा हमारी सरकार बनते ही महिलाओं के खाते में खटाखट 2500 रुपए हर महीने जाने लगेगा. एसटी को 28 प्रतिशत, एससी को 12 प्रतिशत और ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देंगे. 10 लाख युवाओं को नौकरी देंगे.
इन प्रत्याशियों के लिए कांग्रेस नेता ने की सभा
बाघमारा से जलेश्वर महतो को प्रत्याशी बनाया है. वहां भाजपा ने धनबाद सांसद ढुल्लू महतो के भाई शत्रुध्न महतो को उतारा है. जमशेदपुर पूर्वी से कांग्रेस ने डॉ. अजय कुमार को टिकट दिया है. वहां उनका मुकाबला भाजपा की पूर्णिमा साहू से है, जो पूर्व मुख्यमंत्री और ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास की बहू हैं. वहीं, जमशेदपुर पश्चिमी से मंत्री बन्ना गुप्ता कांग्रेस के उम्मीदवार हैं, वहां उनके सामने एनडीए के सरयू राय हैं.