फॉलो करें

J&K : स्कूल का हेडमास्टर कर रहा था आतंकियों की मदद, पुंछ में ज्वाइंट आपरेशन में पकड़ा गया

114 Views

पुंछ. जिला पुंछ में पुलिस और सुरक्षाबलों को आज उस समय बड़ी सफलता मिली जब संयुक्त आपरेशन में आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए एक हेडमास्टर को गिरफ्तार किया गया. यह हेडमास्टर आतंकियों का मददगार बना हुआ था और उनकी मदद करता था. आरोपी के पास पास से पाकिस्तानी पिस्तौल और दो चीनी ग्रेनेड भी बरामद हुए हैं. आरोपी का नाम कमरुद्दीन है.

कमरुद्दीन ओवर-ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) के तौर पर दहशतगर्दों के साथ काम कर रहा था. पकड़ा गया कमरुद्दीन पेशे से एक स्कूल में हेडमास्टर के पद पर कार्यरत है. मीडिया रिपोर्ट्स केमुताबिक जम्मू-कश्मीर पुलिस को पहले से ही इस स्कूली हेड मास्टर पर शक था, लेकिन सबूत न होने की वजह से कार्रवाई नहीं की गई थी. करीब दो महीने से जम्मू-कश्मीर पुलिस हेडमास्टर की हर एक्टिविटी पर नजर रख रही थी. पुलिस को शक है कि राजौरी-पुंछ में पिछले दिनों हुई आतंकी घटनाओं में कमरुद्दीन का हाथ था.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल