फॉलो करें

LSG vs RCB Pitch Report: लखनऊ में गेंदबाजों की बोलती है तूती, समझिए क्यों टॉस पर निर्भर करेगा मैच का नतीजा

290 Views

नई दिल्ली,आईपीएल 2023 के 43वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एक बार फिर लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने होंगे। इस सीजन हुई पहली भिड़ंत बेहद रोमांचक रही थी और लखनऊ ने मैच की आखिरी गेंद पर बाजी मारी थी। लखनऊ की टीम इस समय बेहतरीन फॉर्म में है और टीम ने आखिरी मैच में पंजाब किंग्स को बुरी तरह से रौंदा था।

लखनऊ का बैटिंग ऑर्डर इस समय बेहतरीन फॉर्म में है। काइल मेयर्स ने पंजाब के खिलाफ 24 गेंदों में 54 रनों की तूफानी पारी खेली थी, तो निकोलस पूरन ने तबाही मचाते हुए 19 गेंदों पर 45 रन जड़े थे। वहीं, गेंदबाजी में लखनऊ की ओर से यश ठाकुर ने कहर बरपाते हुए चार विकेट झटके थे। वहीं, नवीन उल हक ने तीन और रवि बिश्नोई ने दो विकेट चटकाए थे।

LSG vs RCB Playing 11: आरसीबी के सामने होगा लखनऊ के बल्लेबाजों को रोकने का मुश्किल चैलेंज, ऐसी होगी प्लेइंग 11

जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी आरसीबी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आखिरी मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। आरसीबी के गेंदबाजों का प्रदर्शन केकेआर के खिलाफ निराशाजनक रहा था। वहीं, बल्लेबाजी में भी विराट कोहली को छोड़कर बाकी बैटर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे।

गेंदबाजों का रहता है इकाना में बोलबाला

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में गेंदबाजों का बोलबाला रहता है। पिच से तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलती है। लखनऊ के होम ग्राउंड में बॉल फंसकर बल्ले पर आती है और रन बनाने के लिए बल्लेबाजों को खासी मशक्कत करती पड़ती है। हालांकि, लखनऊ और आरसीबी के मैच में ओस काफी अहम किरदार निभा सकती है।

क्या कहते हैं आंकड़े?

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में अब तक कुल चार मैच खेले गए हैं, जिसमें से दो में जीत पहले बैटिंग करने वाली टीम के हाथ लगी है तो दो मुकाबले में मैदान चेज करने वाली टीम ने मारा है। लखनऊ और गुजरात के बीच इस मैदान पर खेला गया आखिरी मैच लो स्कोरिंग रहा था और गुजरात की टीम 136 रनों के बचाव करने में सफल रही थी। इकाना स्टेडियम में बहुत बड़ा स्कोर देखने को नहीं मिलता है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल