फॉलो करें

Maharashtra: बीजेपी में बगावत, उम्मीदवारी नहीं मिलने पर गोपाल शेट्टी और अतुल शाह ने छोड़ा पार्टी का साथ

11 Views

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में बड़ी बगावत हुई है. बोरीवली से पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी को टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने को लेकर ऐलान किया हैं.  क्योंकि इस सीट से उन्हें बीजेपी ने टिकट ना देकर संजय उपाध्याय को टिकट दिया है. बीजेपी के पूर्व विधायक अतुल शाह मुंबा देवी सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे. लेकिन यह सीट महायुती के शिवसेना के खाते में जाने पर अतुल शाह  को उम्मीदवारी नहीं मिली. शिवसेना ने इस सीट से  शायना एनसी  को चुनाव मैदान में उतारा है. अतुल शाह को इस सीट से उम्मिद्वारिन नहीं मिलने पर वेभी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने को लेकर ऐलान किया है. दोनों नेताओं के ऐलान के आज चुनाव लड़ने को लेकर अपना नामांकन भी दाख़िल करने जा रहे हैं.

गोपाल शेट्टी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “पार्टी के ऊपर के फोरम में भी मेरा नाम चला. ये वास्तविकता है. लेकिन मुझे टिकट नहीं ये मुद्दा नहीं है. मुद्दा है कि बोरीवली से किसी लोकल कार्यकर्ता को टिकट मिलना चाहिए था. बोरीवली के बहुत सारे लोगों ने मुझे ये कहा कि हमने 35 साल आपको साथ दिया, आपको इस बार हमारा साथ देना चाहिए. अगर आप जैसा व्यक्ति ये लड़ाई नहीं लड़ेगा तो आने वाले 50 सालों तक कोई नहीं लड़ेगा.”

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल