भोपाल. मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की अध्यक्ष व अपर मुख्य सचिव स्तर की अधिकारी वीरा राणा एमपी की मुख्य सचिव का प्रभार सौंपा गया है. बुधवार रात करीब 9 बजे सामान्य प्रशासन विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी किए. वीरा राणा 30 नवम्बर को पदभार ग्रहण करेगी. वे निवर्तमान मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस के बाद सबसे सीनियर अधिकारी हैं. उनका रिटायरमेंट मार्च 2024 में है.
]सूत्रों के अनुसार 1988 बैच की आईएएस वीरा राणा अगले आदेश तक माध्यमिक शिक्षा मंडल अध्यक्ष व कृषि उत्पादन आयुक्त अतिरिक्त प्रभार के साथ मुख्य सचिव के कर्तव्यों का निर्वहन करेंगी. वे 30 नवंबर को बैंस की सेवानिवृति के बाद कार्यभार संभालेंगी. इससे पहले बैंस को 30 नवंबर 2022 को रिटायर होना था लेकिन इसके ठीक एक दिन पहले 29 नवंबर की रात उन्हें 6 महीने के लिए 30 मई 2023 तक एक्सटेंशन दे दिया गया. 30 मई आई तो मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव का समय करीब था. ऐसे में इकबाल सिंह बैंस को दोबारा 6 महीने के लिए नवंबर 2023 तक सेवा विस्तार दिया गया था. बताया गया है कि मई 2023 में बैंस को दूसरा एक्सटेंशन देने के पहले केंद्र में पदस्थ अजय तिर्की व अनुराग जैन के नामों को लेकर खासी चर्चा हुई थी. तिर्की दिसंबर 2023 में रिटायर हो रहे हैं जबकि अनुराग जैन का रिटायरमेंट अगस्त 2025 में होना है. जैन से भी सीनियर दो प्.ै संजय बंदोपाध्याय और वीरा राणा हैं. केंद्र में पदस्थ बंदोपाध्याय अगस्त 2024 में रिटायर होंगे.
दूसरी महिला मुख्य सचिव होगी वीरा राणा-
गौरतलब है कि वीरा राणा मध्यप्रदेश की दूसरी महिला मुख्य सचिव होगी. इससे पहले एमपी की पहली महिला मुख्य सचिव निर्मला बुच रही. वे 22 सितम्बर से 1991 से एक जनवरी 1993 तक मुख्य सचिव रही है, इसी वर्ष जुलाई माह में उनका निधन हो गया.