दमोह. मध्यप्रदेश के दमोह से बड़ी खबर सामने आई है यहां नदी में नहाने गए एक बच्चे को मगरमच्छ ने जिंदा ही अपना निवाला बना लिया. मगरमच्छ बच्चे को अपने जबड़े में दबाकर खींचकर ले गया है, जिसकी तलाश की जा रही है. बच्चा पिता के साथ नदी में नहा रहा था और तभी मगरमच्छ मौत बनकर आया और बच्चे को निगल लिया. घटना का पता चलते ही इलाके में सनसनी फैल गई है और नदी किनारे लोगों की भीड़ लग गई है.
घटना दमोह जिले के नोहटा थाना इलाके के कनियाघाट की है जहां व्यारमा नदी में अर्जुन लोधी अपने 11 साल के बेटे कृष्णा लोधी को साथ लेकर ग्रामीणों के साथ नहाने के लिए गया था. सभी नदी में नहा रहे थे. इसी दौरान एक मगरमच्छ ने 11 साल के कृष्णा पर हमला कर दिया और उसे अपने मजबूत जबड़े में दबाकर गहरे पानी में ले गया. मगरमच्छ के कृष्णा पर हमला करते ही पिता अर्जुन व ग्रामीण उसे बचाने के लिए दौड़े लेकिन तब तक मगरमच्छ कृष्णा को अपने मजबूत जबड़े में दबाकर गहरे पानी में ले जा चुका था.