फॉलो करें

MP में बीजेपी को इकतरफा बढ़त, सभी 29 सीटों पर आगे, विदिशा में शिवराज को 6 लाख की लीड

25 Views

भोपाल. मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर काउंटिंग हो रही है. शुरुआती रुझान में भोपाल, इंदौर, गुना, टीकमगढ़, मंदसौर और खजुराहो समेत भाजपा सभी 29 सीटों पर आगे है. राजगढ़ में भाजपा कैंडिडेट से पीछे चल रहे दिग्विजय सिंह ने दो जगह काउंटिंग रुकवा दी. बीजेपी ने सभी 29 सीटों पर चुनाव लड़ा, जबकि 27 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

पांच हाई प्रोफाइल सीटों पर भाजपा को इतनी बढ़त

इंदौर – भाजपा के शंकर लालवानी 1079831 वोटों से ज्यादा वोटों से आगे.
विदिशा – शिवराज सिंह चौहान 600474 वोटों से आगे चल रहे हैं.
गुना – ज्योतिरादित्य सिंधिया 451021 वोटों से आगे चल रहे हैं.
राजगढ़- बीजेपी के रोड़मल नागर 64512 वोटों से आगे चल रहे हैं.
छिंदवाड़ा भाजपा के बंटी साहू 69611 वोटों से आगे.

देश में इंदौर में सबसे बड़ी जीत की ओर

इंदौर में इस बार नोटा के बाद जीत का भी रिकॉर्ड बन गया है. भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वाले हैं. वे अब तक की गिनती में 1019014 वोटों की लीड चुके हैं. उन्हें करीब 80त्न वोट मिले हैं. बता दें कि इससे पहले देश की सबसे बड़ी जीत गुजरात के नाम दर्ज थी. यहां 2019 में भाजपा के सीआर पाटिल नवसार सीट से 6.90 लाख वोटों से जीते थे.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल