फॉलो करें

MP: शिक्षकों का होगा वेरीफिकेशन, प्रतिनियुक्ति पर जाने वाले टीचरों की विभाग से समाप्त होगी पदस्थापना..!

29 Views

भोपाल. एमपी में स्कूल शिक्षा विभाग ने अह्म फैसला लिया है. जो शिक्षक प्रतिनियुक्ति पर दूसरे विभागों में चले जाएगे उनकी पदस्थापना विभाग में समाप्त कर दी जाएगी. उनके स्थान पर विभाग द्वारा नए शिक्षक की पदस्थापना की जाएगी. इसके लिए विभाग ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों व संयुक्त संचालकों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि ऐसे पदों की स्थिति का सत्यापन कराकर उसे विभाग के पोर्टल पर अपलोड किया जाए.

स्कूल शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में कहा कि प्रतिनियुक्ति पर जाने वाले शिक्षकों के पदनाम के आगे स्टाप पेमेन्ट दर्ज किया जाए. इस निर्देश  में यह बात साफ नहीं है कि जब संबंधित शिक्षक प्रतिनियुक्ति से वापस होकर अपने मूल विभाग में पदस्थापना के लिए लौटेगा तो उसे विभाग में कैसे एडजेस्ट किया जाएगा. विभाग का कहना है कि संभाग व जिला स्तर पर अधिकारी प्रत्येक स्कूल में पदस्थ शिक्षक का फिजिकल वेरिफिकेशन कराएं, इस वेरिफिकेशन के लिए सभी स्कूलों में पदस्थ टीचरों के नाम व अन्य जानकारी पोर्टल पर भी अललोड की गई है. सभी शिक्षकों की आईडी पर उनकी ई-पुस्तिका प्रदर्शित होती है. इसलिए इसका प्रचार प्रसार कर शिक्षकों से उनकी पदस्थापना संबंधी जानकारी वेरिफाई कराई जाए व संशोधन हो तो परीक्षण कराकर संशोधन कराया जाए. स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी आदेश में यह भी कहा है कि उच्च पद का प्रभार दिए जाने के मामले में सत्यापन किया जाना है. जिनके आदेश ऑनलाइन जनरेट हुए थे और जिनके आफ लाइन या मैन्युअल आदेश जनरेट हुए हैं. उनका अपडेशन करने की सुविधा संंभागीय संयुक्त संचालक के लॉगिन पर दी गई है. यह प्रक्रिया 13 जून तक पूरी करने के लिए कहा है. यदि कोई टीचर इनेक्टिव है तो उस टीचर का ई-केवाईसी कराया जाए व जिला शिक्षा अधिकारी के परीक्षण के बाद पोर्टल में नाम दर्ज किया जाए.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल