103 Views
शिव कुमार, शिलचर (मेहरपुर)। रविवार, 12 अक्टूबर,शिलचर के मेहरपुर स्थित एक विवाह भवन में आज NE 24 का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह हर्षोल्लास और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम न केवल सम्मान का मंच बना, बल्कि समाज, मीडिया और संस्कृति से जुड़े लोगों के बीच आपसी सौहार्द और सहयोग का सुंदर संदेश भी छोड़ गया। कार्यक्रम की शुरुआत असम के लोकप्रिय गायक जुबिन गर्ग को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए की गई। उनकी स्मृति में नंदिनी रविदास और उनकी टीम ने उनका प्रसिद्ध गीत ‘मायाविनी’ प्रस्तुत किया, जिसने माहौल को भावनात्मक बना दिया।
समारोह के पहले चरण में विशिष्ट समाजसेवी उदय शंकर गोस्वामी को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके बाद NE 24 की लोकप्रिय न्यूज एंकर मीनू चौधरी को श्री गोस्वामी ने मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। इसी क्रम में समाजसेवी महावीर प्रसाद जैन को उत्तरीय और पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने NE 24 के कर्णधार संजीव भट्टाचार्य की सराहना करते हुए कहा कि,NE 24 पोर्टल हमें अंग्रेजी भाषा में समाचार देखने और समझने का अवसर प्रदान करता है। यह मंच मीडिया जगत में एक नई दिशा दे रहा है।

कार्यक्रम में समाचार वाचक गौरी गोप चौधरी को भी सम्मानित किया गया, जिन्हें महावीर प्रसाद जैन ने स्वयं स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर समाजसेवा, मीडिया और उद्योग जगत से जुड़े कई प्रमुख अतिथि उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख रूप से वरिष्ठ पत्रकार महुआ चौधरी, प्रेरणा भारती के प्रकाशक दिलीप कुमार, संतोष रंजन चक्रवर्ती, समाजसेवी रवि नुनिया, बाबुल नारायण कानू, प्रदीप बणिक, प्रोफेसर विश्वतोष चौधरी, धनराज सुराणा, जितेंद्र कुमार भूरा, और अधिवक्ता प्रदीप पटवा शामिल थे। सभी अतिथियों ने NE 24 के इस रचनात्मक और प्रेरणादायक प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज को जोड़ने और प्रेरित करने का कार्य करते हैं। कार्यक्रम का समापन आपसी सम्मान और सौहार्द के वातावरण में हुआ, जहां सभी ने NE 24 की निरंतर प्रगति और समाजहित कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।




















