82 Views
मध्यदेशीय वैश्य महासभा शिलचर द्वारा साहित्यकार जयशंकर प्रसाद की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह
मेहरपुर, शिलचर, 16 दिसंबर: मध्यदेशीय वैश्य महासभा, शिलचर की महिला शाखा द्वारा रविवार को हिंदी साहित्य के महान हस्ताक्षर स्वर्गीय जयशंकर प्रसाद की पुण्यतिथि पर एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रसाद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर हुई। वरिष्ठ पत्रकार दिलीप कुमार, समाजसेवी संजीव कानू, श्रीमती शिखा गुप्ता और श्यामा प्रसाद कानू ने अपने वक्तव्य में जयशंकर प्रसाद के बहुआयामी साहित्यिक योगदान का स्मरण किया। वक्ताओं ने कामायनी सहित उनकी अन्य रचनाओं का उल्लेख करते हुए प्रसाद को हिंदी के एक कालजयी साहित्यकार के रूप में वर्णित किया।
कार्यक्रम के दौरान उनकी रचनाओं का वाचन भी किया गया, जिससे वातावरण साहित्य-रस से भावविभोर हो उठा। धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती मंजू कानू ने किया।
पूरे कार्यक्रम का संचालन प्रेरणा भारती हिंदी दैनिक की संपादक श्रीमती सीमा कुमार ने किया। अंत में सभी सदस्यों ने संकल्प लिया कि आगामी वर्षों में जयशंकर प्रसाद की पुण्यतिथि को और भी भव्य और प्रेरणास्पद रूप में मनाया जाएगा।





















