109 Views
नई दिल्ली. अफ्रीकी देश नाइजीरिया में फ्यूल टैंकर में ब्लास्ट होने से 94 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 50 से ज्यादा लोग आग में झुलसने की वजह से घायल हुए हैं. दरअसल मंगलवार रात, नाइजीरिया के जिगावा प्रांत में एक फ्यूल टैंकर, संतुलन खोने की वजह से पलट गया था.
इसके बाद लोगों की भीड़ टैंकर से तेल चुराने के लिए पहुंचे थे. लोग जब टैंकर से तेल भर रहे थे, तभी उसमें आग लगी और ब्लास्ट होने से लोगों की मौत हो गई. इससे पहले नाइजीरिया में पिछले महीने भी एक टैंकर में हुए ब्लास्ट से 59 लोगों की मौत हो गई थी.




















