नैरोबी. अगर कोई अधिवक्ता या फिर वकील कोर्ट में कई केस जीता हो तो जाहिर सी बात है समाज में उसके प्रति लोगों का विश्वास खुद ब खुद बढ़ता चला जाएगा. हर कोई ऐसे शख्स को ही अपना केस देना चाहेगा. लेकिन ऐसा इंसान अगर फ्रॉड निकले तो फिर कैसा लगेगा? ऐसा ही कुछ तब हुआ, जब एक नामी वकील की सच्चाई लोगों के सामने उस वक्त निकलकर सामने आई जब पुलिस ने उसे अपनी हिरासत में लिया. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस वकील ने अपना खुद का केस लड़ा और वो जीत भी गया, लेकिन अब आखिरकार उसे पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया है. इस वकील का नाम है ब्रायन मवेन्डा, जिसने केन्या के हाईकोर्ट में वकील के रूप में अपना प्रतिनिधित्व करते हुए 26 मामले जीते हैं. अब आखिरकार केन्याई पुलिस ने उसे अपनी हिरासत में लिया है.
नाइजीरियाई ट्रिब्यून के अनुसार वकील ने इन सभी मामलों को मजिस्ट्रेट अपील न्यायालय के न्यायाधीशों और उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के सामने संभाला. रिपोर्ट के अनुसार, म्वेंडा काफी समय तक खुद को एक योग्य वकील के रूप में दिखा रहा था. लेकिन कोर्ट के जजों ने उसकी हालिया गिरफ्तारी के बाद तक उसकी क्षमताओं पर शक तक नहीं किया था. केन्या की लॉ सोसायटी की नैरोबी शाखा की रैपिड एक्शन टीम ने कई सार्वजनिक शिकायतें मिलने के बाद उसे झूठे बहाने से गिरफ्तार कर लिया. केन्या की लॉ सोसायटी की नैरोबी शाखा के आधिकारिक खाते ने एक्स पर लिखा, शाखा समाज के सभी सदस्यों और जनता को सूचित करना चाहती है कि ब्रायन एमवेन्डा एनजेएजीआई केन्या के उच्च न्यायालय के वकील नहीं हैं सोसायटी के रिकॉर्ड से पता चलता है कि न तो वह शाखा का सदस्य है. आगे की जांच के लिए अधिकारियों ने उसे हिरासत में रखा है.
घाना की एक रिपोर्ट के अनुसार, केन्या की लॉ सोसाइटी ने कहा कि म्वेंडा ने उनके पोर्टल को आपराधिक तरीके से एक्सेस किया और उसके नाम के जैसे ही एक अकाउंट की पहचान कर उसके साथ छेड़छाड़ की और केन्या के कानूनी पेशे में घुसपैठ करने के लिए अपनी खुद की तस्वीर अपलोड की.