फॉलो करें

OMG 2 Release: छह दिन से हो रही मीटिंग, CBFC के ख‍िलाफ कोर्ट जा सकते हैं मेकर्स, पोस्‍टपोन होगी ‘ओह माय गॉड 2’?

227 Views

अक्षय कुमार की फिल्‍म ‘ओह माय गॉड 2’ की रिलीज को अब बस 13 दिन बचे हैं, लेकिन अभी तक सेंसर बोर्ड ने फिल्‍म को सर्टिफिकेट नहीं दिया है। यह फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर 11 अगस्‍त को सनी देओल की ‘गदर 2’ के साथ क्‍लैश करने वाली है। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि मेकर्स फिल्‍म को पोस्‍टपोन करने और केंद्रीय फिल्‍म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) के ख‍िलाफ कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं। सेंसर बोर्ड ने पहले फिल्‍म को रिव्‍यू कमेटी के पास भेजा था, जिसमें इसे ‘थोड़ा विवादित’ बताया गया है। ऐसे में बोर्ड फिल्‍म को A सर्टिफिकेट देने की तैयारी में है, लेकिन मेकर्स इससे नाराज हैं। हालात ऐसे हैं, कि बीते छह दिन से मेकर्स और सेंसर बोर्ड के अध‍िकारियों के बीच लगातार बैठक हो रही है, लेकिन अभी तक कोई नतीजा सामने नहीं आया है।अमित राय के डायरेक्‍शन में बनी ‘OMG 2’ को उम्‍मीद थी कि 15 अगस्‍त के मौके पर रिलीज के कारण उसे सिनेमाघरों में अध‍िक दर्शक मिलेंगे। लेकिन अब चर्चा है कि मेकर्स फिल्‍म की रिलीज को पोस्‍टपोन करने की तैयारी कर रहे हैं। इसकी वजह यही है कि मेकर्स पहले तो फिल्‍म को A सर्टिफिकेट दिए जाने से नाराज हैं। उनका मानना है कि फिल्‍म एक जरूरी सामाजिक मुद्दे पर बनी है, ऐसे में A सर्टिफिकेट मिलने से दर्शकों का एक बड़ा वर्ग फिल्‍म को नहीं देख पाएगा। इसके साथ ही वह फिल्‍म में लगाए गए 20 कट्स से भी खुश नहीं हैं। छह दिनों से सेंसर बोर्ड के अध‍िकारियों और मेकर्स के बीच सहमति बनाने के लिए बैठक हो रही है। लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। ऐसे में चर्चा ये भी है कि मेकर्स कोर्ट का रुख कर सकते हैं।साल 2012 में आई फिल्‍म ‘ओह माय गॉड’ की इस सीक्‍वल फिल्‍म में Akshay Kumar के साथ Pankaj Tripathi, Yami Gautam और Arun Govil लीड रोल में हैं। फिल्‍म का टीजर और दो गाने रिलीज हो चुके हैं। लेकिन अभी तक प्रमोशन का काम शुरू नहीं हुआ है और न ही ट्रेलर रिलीज किया गया है। एक बार सेंसर बोर्ड से अप्रूवल मिलने के बाद ही प्रमोशन का काम शुरू किया जाना है। लेकिन हो रही देरी के कारण मेकर्स को यहां भी समस्‍या आ रही है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल