फॉलो करें

Pager Bomb: पूरे लेबनान में हजारों पेजर में एक साथ धमाका, हिजबुल्लाह था टारगेट, ईरानी राजदूत सहित 3000 घायल

37 Views

बेरूत. लेबनान में मंगलवार को एक साथ 1000 से ज्यादा पेजर में धमाका होने से सनसनी फैल गई.  आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह को निशाना बनाने वाले पेजर्स के सिलसिलेवार विस्फोट में 2700 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. ईरान की सरकारी मीडिया ने बताया कि इस घटना में लेबनान में उसके राजदूत भी घायल हुए हैं. इस हमले में अब तक 9 लोगों के मारे जाने की भी खबर है.

हिजबुल्लाह, जिस पर अमेरिका और यूरोपीय संघ दोनों ने प्रतिबंध लगा रखा है, लेबनान में राजनीतिक और सैन्य दखल रखता है. इस आतंकवादी समूह को ईरान से मदद भी मिलती है, जबकि हिजबुल्लाह हमास का समर्थन करता है, जो अक्टूबर 2023 से गाजा में इज़रायल के साथ जंग लड़ रहा है.

पेजर बम के धमाके से पूरे लेबनान में हिजबुल्लाह के जितने भी ठिकाने हैं, सभी जगह असर हुआ है. यह पहली ऐसी बड़ी घटना है जब से समूह ने हमास के समर्थन में लगभग हर दिन इजरायल के साथ गोलीबारी शुरू की है. 7 अक्टूबर को इजरायली नागरिकों को निशाना बनाने के बाद गाजा में इजरायल के साथ वह युद्ध कर रहा है.

संवेदनशील मामलों पर चर्चा करने के लिए नाम न छापने की शर्त पर हिजबुल्लाह के एक करीबी सूत्र ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, “दर्जनों हिजबुल्लाह सदस्य दक्षिण और बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में उनके पेजर में विस्फोट के बाद घायल हो गए हैं.” लेबनान की आधिकारिक राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने इसे दुश्मनों की तरफ से हुआ एक ऐसा घटना करार दिया, जो पहले कभी नहीं हुआ था. पूरे लेबनान में लगभग एक ही समय में “हाथ में रखे पेजर में विस्फोट” हुआ और हिजबुल्लाह के कई लड़ाके जख्मी हो गए.

लेबनान ने पेजर विस्फोटों के लिए इजरायल पर निशाना साधा
लेबनानी सरकार ने मंगलवार के पेजर विस्फोटों के लिए इज़रायल को दोषी ठहराया है और हमले की निंदा करते हुए इसे “आपराधिक इज़राइली आक्रामण” बताया है. सरकारी एनएनए समाचार आउटलेट के अनुसार, प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने एक कैबिनेट बैठक में कहा कि हमला “आपराधिक इजरायली आक्रामकता को दिखाता है, जो लेबनानी संप्रभुता का गंभीर उल्लंघन और सभी मानकों के अनुसार अपराध है.” लेबनान के सूचना मंत्री ज़ियाद माकरी ने बेरूत में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि लेबनानी सरकार ने संयुक्त राष्ट्र और संबंधित देशों से “इस निरंतर अपराध के लिए इजरायल को जवाबदेह ठहराने के लिए” संपर्क किया है.

 

UNSC में शिकायत करेगा लेबनान
लेबनान के विदेश मंत्रालय ने इसे “इजरायली साइबर हमला” बताते हुए इसकी निंदा की है, जिसमें लेबनान और सीरिया के कुछ हिस्सों में हाथ में रखे हजारों पेजर में विस्फोट हो गया. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को शिकायत सौंपने की तैयारी कर रहा है. लेबनान ने एक बयान में कहा, “यह खतरनाक और जानबूझकर इजरायल की तरफ से लेबनान के खिलाफ किया गया हमला है, ताकि दोनों देशों में जारी जंग का और विस्तार किया जा सके. और इजरायल की जिद के कारण अधिक खूनखराबा, विनाश और तबाही का आह्वान किया गया है.”

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल