नई दिल्ली. दुनिया को आतंक परोसते पाकिस्तान अब इन्हीं आतंकियों से जूझ रहा है. अब बड़ी खबर पाकिस्तान से आई है कि पाकिस्तान के अशांत क्षेत्रों में शामिल दक्षिणी वजीरिस्तान में पाकिस्तानी सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई है. जिसमें पाकिस्तानी सेना के उच्चाधिकारियों समेत 6 जवानों की मौत हो गई है.
रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान की सेना ने शनिवार को एक बयान में कहा कि देश के अशांत उत्तर-पश्चिम में इस्लामी आतंकवादियों के साथ संघर्ष में एक हाई उच्च पदस्थ अधिकारी समेत 6 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए.
इनमें आतंकियों से मुठभेड़ को लीड कर रहे लेफ्टिनेंट कर्नल मुहम्मद अली शौकत भी मारे गए हैं. इस मुठभेड़ में मारे गए जवानों में लेफ्टिनेंट समेत कई हाईरैंक वाले अधिकारी भी शामिल है. हालांकि ये आतंकी किस संगठन के थे अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है. सेना के मुताबिक ये एनकाउंटर शुक्रवार रात अफगानिस्तान की सीमा से लगे उत्तरी वजीरिस्तान के जनजातीय जिले में हुआ था.