नई दिल्ली. भारत के लिए शनिवार का दिन पेरिस ओलंपिक में अच्छा नहीं रहा. निशानेबाजी में मेडल ही हैट्रिक लगाते लगाते मनु भाकर चूक गई तो तीरंदाजी में दीपिका कुमारी मेडल क्वार्टर फाइनल में हार गई. आखिर में खबर मुक्केबाजी से आई कि युवा बॉक्सर निशांत देव को भी हार का सामना करना पड़ा. भारत को इस बॉक्सर से मेडल की उम्मीद थी. हार के बाद निशांत भी हाथ आया मौका गंवाने से निराश नजर आए.
भारतीय मुक्केबाज निशांत देव ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अपना सबकुछ झोक दिया. शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी वो भारत के लिए कामयाबी हासिल नहीं कर पाए. इस मुकाबले को जिसने भी देखा उसे यही लगा कि निशांत देव का प्रयास ऐसा था कि जीत उनको मिलनी चाहिए थी. पहले दो बाउट में बढत बनाने के बावजूद भारतीय मुक्केबाज निशांत देव पेरिस ओलंपिक में पुरूषों के 71 किलोवर्ग के क्वार्टर फाइनल में मैक्सिको के मार्को वेरडे से हारकर बाहर हो गए.