पेरिस. ओलंपिक 2024 में भारत ने स्पेन को 2-1 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल पर अपना कब्जा कर लिया है. टीम इंडिया की ओर से दोनों गोल कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने किए. वहीं भारत ने ओलंपिक्स में लगातार दूसरी बार ब्रॉन्ज मेडल जीता है. जबकि भारत की झोली में ये चौथा मेडल आया है.
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने स्पेन को 2-1 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है. टीम इंडिया की ओर से दोनों गोल कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने किए. वहीं भारत ने ओलंपिक्स में लगातार दूसरी बार ब्रॉन्ज मेडल जीता है. जबकि भारत की झोली में ये चौथा मेडल आया है. इसके साथ ही भारतीय हॉकी टीम ने अपने गोलकीपर पीआर श्रीजेश को ब्रॉन्ज मेडल के साथ बेहतरीन विदाई दी है. बता दें किए ये श्रीजेश के करियर का आखिरी मैच था. गौरतलब है कि इससे पहले टोक्यो ओलंपिक 2020 में भी भारत ने हॉकी में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. हॉकी में ओलंपिक में भारत का ये 13वां मेडल है. 52 साल बाद भारतीय हॉकी टीम ने पहली बार लगातार दूसरा मेडल जीता है. इस ऐतिहासिक मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दो गोल दागेए ये कारनामा उन्होंने पेनल्टी कॉर्नर के जरिए किया.