जालंधर. पंजाब के मुख्यमंत्री ने आज एक रैली में यह ऐलान कर दिया है कि अब राज्य की महिलाओं को 1000 रुपए की बजाय 1100 रुपए हर महीने दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि एक बार इस योजना के शुरू होने के बाद ये योजना लगातार चलती रहेगी.
दरअसल, मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान आज चुनाव प्रचार के लिए संगरूर पहुंचे हैं. इस बीच उन्होंने धूरी में एक जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने महिलाओं को प्रति माह हजार-हजार रुपए देने के वादे की भी बात की. मान ने कहा कि सरकार हर महिला को अब 1100 रुपए हर महीने देंगी. इसके साथ ही मान ने ये भी स्पष्ट कर दिया कि ये पैसा आखिरकार सरकार के पास कहा से आएगा. मान ने बताया कि राज्य के सभी खेतों में नहरी पानी पहुंचाने के लिए काम कर रहे है. जिससे आने वाले दिनों में 5 लाख के करीब ट्यूबवेल बंद होंगे और राज्य का 6-7 हजार करोड़ बिजली सब्सिडी का बचेगा. मान ने दावा किया कि ये पैसा महिलाओं के साथ किए वादे को पूरा करने में किया जाएगा.