फॉलो करें

Railways: कटनी-बीना रेल लाइन पर कोयला से लदी मालगाड़ी की कपलिंग टूटी, वैगन का एक हिस्सा उखड़ा

9 Views

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के कटनी-बीना रेलखंड के तीसरे ट्रैक पर कपलिंग टूटने से मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई. 40 वैगन की मालगाड़ी सिंगरौली से कोयला लोड कर झांसी जा रही थी. कपलिंग टूटने के बाद तीसरी रेलवे लाइन पर रेल ट्रैफिक बंद हो गया है.

हालांकि, इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है. बड़ी बात ये है कि कपलिंग का पूरा हिस्सा ही वैगन से उखड़ गया. इसकी वजह कोयला लोडिंग से बढ़े वजन और खिंचाव को बताया जा रहा है.

कपलिंग टूटने से 100 मीटर पीछे छूट गए कई वैगन

घटना ठाकुर बाबा रेलवे फाटक और सुमरेरी रेलवे स्टेशन के बीच की है. कपलिंग टूटने से मालगाड़ी का एक हिस्सा करीब 100 मीटर आगे निकल गया. मालगाड़ी में सबसे पीछे के केबिन में ड्यूटी पर तैनात मालगाड़ी मैनेजर ने वॉकी-टॉकी से लोको पायलट को इसकी सूचना दी, जिन्होंने तत्काल ट्रेन को रोक दिया.

झटके या ज्यादा लोड से टूटी कपलिंग

कपलिंग इस तरह टूटी कि वैगन की लोहे की चादर तक उखड़ गई. ऐसा लगता है कि मालगाड़ी में लोड ज्यादा होने और स्पीड कम ज्यादा होने पर झटके लगने की वजह से कपलिंग टूटी, जिससे मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई थी.

सिंगरौली से झांसी जा रही थी मालगाड़ी

कोयले से भरी मालगाड़ी सिंगरौली से मालखेड़ी स्टेशन से होते हुए झांसी की ओर जा रही थी. कपलिंग टूटने से 40 डिब्बे अलग हो गए. इसकी जानकारी लगते ही सीएंडडब्ल्यू स्टाफ के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. फिलहाल, आगे के हिस्से को इंजन के साथ खुरई स्टेशन पर खड़ा किया गया है.

मालगाड़ी में 112 वैगन थे, 38 अलग हो गए

कोयले से भरी डबल मालगाड़ी में करीब 112 डिब्बे थे. कपलिंग टूटने से मालगाड़ी में एक इंजन से 56 डिब्बे जुड़ थे और दूसरे इंजन से 56 डिब्बे जुड़े हुए थे. इस तरह से कुल 112 वैगन थे. इसमें दूसरी मालगाड़ी के 38 डिब्बे अलग हो गए.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल