267 Views
जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर के मालवीय नगर थाना इलाके में दिनदहाड़े बड़ी वारदात सामने आ रही है. महिला और उसके दो बच्चों की हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी जुटा रही है. मौके पर एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच गई.
जानकारी के अनुसार मालवीय नगर के झालाना इलाके में बुधवार को एक महिला और उसके दो बच्चों की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि पहले गोली चलाई गई, उसके बाद चाकू भी मारे गए. इस घटनाक्रम से लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर मालवीय नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई. पुलिस मृतकों के पहचान करने का प्रयास कर रही हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.