फॉलो करें

Share Market: ऊपरी स्तर से 1259 अंक गिरा सेंसेक्स, 166 अंक नीचे बंद, रियल एस्टेट शेयरों में तेजी रही

52 Views

नई दिल्ली. शेयर बाजार आज यानी, 6 अगस्त को 166 पॉइंट गिरकर 78,593 के स्तर पर बंद हुआ. दिन के ऊपरी स्तर से इसमें 1259 अंकों की गिरावट देखने को मिली. वहीं निफ्टी 63 पॉइंट गिरकर 23,992 के स्तर पर बंद हुआ.

आज के कारोबार में सबसे ज्यादा निफ्टी रियल्टी 0.84 प्रतिशत चढ़ा. मेटल और आईटी इंडेक्स करीब आधा फीसदी चढ़े. सरकारी बैंक का इंडेक्स सबसे ज्यादा 1.26 प्रतिशत गिरा. ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल में भी करीब आधा फीसदी गिरा. निफ्टी के 50 शेयरों में से 21 में तेजी और 29 में गिरावट रही.

अमेरिकी बाजार में लगभग 2 साल की सबसे बड़ी गिरावट

सोमवार को अमेरिकी बाजार एसएंडपी 500 3 प्रतिशत गिर गया, सितंबर 2022 के बाद ये इसका सबसे खराब दिन रहा. इस गिरावट के साथ इंडेक्स जुलाई में अपने ऑलटाइम हाई से 8.5 प्रतिशत नीचे आ गया, लेकिन यह अभी भी 2024 में 8.7 प्रतिशत ऊपर है.

बाजार को गिराने में सबसे आगे टेक कंपनियों के स्टॉक रहे. एपल के शेयर में 4.8त्न की गिरावट आई, जबकि मेटा और एनवीडिया में 2.5 प्रतिशत और 6.4 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. इकोनॉमिक स्लोडाउन के कारण अमेरिकी बाजारों में ये गिरावट आई है.

अजय केडिया बोले- पोर्टफोलियो में अभी डिफेंसिव स्टॉक रखें

केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने बताया कि यूएस की जॉब ग्रोथ रेट काफी स्लो रही है. इससे मंदी की आशंका बन रही है. इसके अलावा ईरान और इजराइल युद्ध के चलते जियो टेंशन्स भी बनी हुई हैं. रुपए में भी गिरावट है. अजय केडिया के अनुसार इस समय निवेशकों के पोर्टफोलियो में डिफेंसिव स्टॉक जैसे एफएमसीजी और फार्मा शेयर होने चाहिए. आने वाले कुछ समय में बाजार में डोमेस्टिक और ग्लोबल मैक्रो फैक्टर के कारण वोलेटिलिटी (उतार-चढ़ाव) देखने को मिल सकता है.

सोमवार को बाजार में रही साल की दूसरी बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 2.74त्न टूटा

शेयर बाजार में सोमवार को 2,222 अंकों की गिरावट रही थी. ये इस साल यानी, 2024 की दूसरी बड़ी गिरावट है. इससे पहले लोकसभा चुनाव के नतीजों वाले दिन यानी, 4 जून को सेंसेक्स 4389 अंक की गिरावट के साथ 72,079 के स्तर पर बंद हुआ था.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल