फॉलो करें

SRH vs PBKS: शिखर धवन की पारी पर भारी पड़े 74 रन, हैदराबाद ने पंजाब को 8 विकेट से हराते हुए हासिल की पहली जीत

103 Views

नई दिल्ली, । आईपीएल 2023 के 12वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया। राहुल त्रिपाठी ने नाबाद 74 रन और मार्कंडेय की घातक गेंदबाजी के आगे पंजाब किंग्स की एक ना चली। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने शिखर धवन के नाबाद 99 रन की बदौलत जैसे-तैसे 143 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद ने 2 विकेट के नुकसान पर 17 गेंद शेष रहते 142 रन बनाकर अपनी पहली जीत हासिल की।टूर्नामेंट में लगातार दो मैच हार चुकी हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय किया। गेंदबाजों ने इसे सही साबित किया। हैदराबाद के गेंदबाजों के सामने पंजाब के 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। शिखर के अलावा आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन ने 22 रन बनाए। मैच की पहली ही गेंद पर भुवनेश्वर ने प्रभसिमरन को आउट किया। उसके बाद एक छोर पर बल्लेबाज आते रहे और विकेट गंवाकर जाते रहे, लेकिन कप्तान शिखर ने एक छोर संभाले रखा।

पंजाब के 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके

पंजाब ने 15वां ओवर खत्म होने से पहले ही 9 विकेट गंवा दिए थे। अंतिम बल्लेबाज के तौर पर शिखर का साथ देने आए मोहित राठी ने बस दूसरे छोर पर खड़े रहे। अगले पांच ओवर में राठी ने सिर्फ दो गेंद खेली। शिखर ने 16वें ओवर में छक्के से अर्धशतक पूरा किया। उसके बाद उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और चार चौके और चार छक्के जड़े। अंतिम ओवर में छक्के के साथ उन्होंने पंजाब की पारी का अंत किया, लेकिन एक रन से शतक से चूक गए। हैदराबाद के गेंदबाजों में स्पिनर मयंक मार्कंडेय सबसे सफल रहे, जिन्होंने चार बल्लेबाजों का आउट किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल