फॉलो करें

T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया सुपर-8 में पहुंचा, नामीबिया को पर 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की

21 Views

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी जीत के साथ सुपर-8 में जगह पक्की कर ली है. ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को नामीबिया को पर 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलियन टीम ने नामीबिया को पहले सस्ते में समेटा और फिर महज 5.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में पहुंचने वाली दूसरी टीम है. दक्षिण अफ्रीका इस स्टेज पर पहले ही पहुंच चुका है.

एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में नामीबिया ने पहले बल्‍लेबाजी की और पूरी टीम 17 ओवर में 72 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में ऑस्‍ट्रेलिया ने महज 5.4 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। कंगारू टीम ने 86 गेंदें शेष रहते हुए 9 विकेट से मैच जीता। ऑस्‍ट्रेलिया की यह मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत है। इससे पहले उसने ओमान और इंग्‍लैंड को शिकस्‍त दी थी।

73 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी ऑस्‍ट्रेलिया को डेविड वॉर्नर (20) और ट्रेविस हेड (18*) ने तूफानी शुरुआत दिलाई। वॉर्नर को डेविड वीज ने ट्रंपलमैन के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन लौटाया। वॉर्नर के आउट होने के बाद ट्रेविस हेड ने अपना आक्रामक रुख अख्तियार किया और 17 गेंदों में पांच चौके व दो छक्‍के की मदद से नाबाद 34 रन बनाए। कप्‍तान मिचेल मार्श ने 9 गेंदों में तीन चौके और एक छक्‍के की मदद से नाबाद 18 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया की टीम टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप बी में है. इस ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया के अलावा, इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, नामीबिया और ओमान की टीमें हैं. ऑस्ट्रेलिया अपने तीनों मैच जीतकर 6 पॉइंट के साथ ग्रुप में पहले नंबर पर है. स्कॉटलैंड के 5 अंक है और वह दूसरे नंबर पर है. इसके बाद नामीबिया (2), इंग्लैंड (1) और ओमान (0) क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर हैं.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल