फॉलो करें

U-19 विश्व कप में भारत ने जीत के साथ शुरू किया अभियान, वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराया

203 Views

नई दिल्ली. अंडर-19 महिला विश्व कप के तीसरे संस्करण में भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को नौ विकेट से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की. रविवार को मलेशिया के कुआला लुमपुर में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 13.2 ओवर में 10 विकेट पर सिर्फ 44 रन बनाए.

जवाब में भारत ने महज 4.2 ओवर में एक विकेट गंवाकर 47 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया. इस मैच में भारत के लिए परुनिका सिसोदिया ने तीन विकेट लिए. उन्होंने 3.00 के इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की और सिर्फ सात रन खर्च किए. इस घातक गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

ताश के पत्तों की तरह बिखरा वेस्टइंडीज का बल्लेबाजी क्रम

ग्रुप ए के इस मुकाबले में भारतीय टीम की गेंदबाजी शानदार रही. परुनिका के अलावा वीजे जोशिता और आयुषी शुक्ला ने दो-दो विकेट हासिल किए. जोशिता ने वेस्टइंडीज की कप्तान समर रामनाथ (3) और एन कंबरबैच (0) को पवेलियन भेजा. वहीं, आयुषी ने जाहजरा क्लेक्सटन (0) और क्रिस्टन सदरलैंड (0) को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा परुनिका ने बी हरिचरन (0), के कसर (15) और एस रॉस (0) को आउट किया. भारत की घातक गेंदबाजी के खिलाफ वेस्टइंडीज का बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों की तरह बिखर गया. उनके नौ खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके.

26 गेंदों में भारत ने हासिल किया लक्ष्य

जवाब में भारतीय महिला टीम ने महज 26 गेंदों में लक्ष्य हासिल कर लिया. सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरीं गोंगदी त्रिशा ने चार, जी कमालिनी ने 16* और सनिका चलके ने 18* रन बनाए. वहीं, वेस्टइंडीज के लिए जाहजरा ने एक विकेट चटकाया.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल