फॉलो करें

US रिपोर्ट में दावा: जंग में रूस का हुआ ज्यादा नुकसान, 3 लाख से ज्यादा सैनिक मारे गए, 18 साल पीछे भी हुआ

104 Views

मास्को। रूस और यूक्रेन की जंग अभी भी जारी है, इससे दोनों पक्षों को जंग से काफी नुकसान हुआ है. 24 फरवरी 2022 को रूस और यूक्रेन के बीच शुरू हुई जंग को अब 2 साल पूरे होने वाले हैं. अब अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने रूस को लेकर बड़ा दावा किया है और उसकी रिपोर्ट के मुताबिक इस जंग ने रूस को 18 साल पीछे धकेल दिया है. रूस और यूक्रेन के बीच जारी भीषण जंग के बीच अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में दावा करते हुए है कि युद्ध की वजह से अब तक 80 फीसदी से ज्यादा रूसी सैनिक या तो मारे गए या फिर घायल हुए हैं. इस जंग में मरने वाले सैनिकों की संख्या 3 लाख से भी ज्यादा हो सकती है.

अमेरिकी खुफिया जानकारी से जुड़े एक सूत्र ने कल मंगलवार को बताया कि एक अवर्गीकृत इस खुफिया रिपोर्ट में आकलन किया गया है कि यूक्रेन के साथ जारी जंग में रूस के 315,000 सैनिक मारे गए हैं और घायल हो गए हैं. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि रूसी सेना को हुए इस भारी नुकसान ने रूस की सेना के आधुनिकीकरण को 18 साल पीछे धकेल दिया है. अमेरिकी खुफिया एजेंसी की ये रिपोर्ट, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के वाशिंगटन डीसी दौरे के वक्त सामने आई है. जेलेंस्की ने अमेरिकी सांसदों से अमेरिका की ओर से दिए जा रहे सैन्य मदद को जारी रखने की अपील की और ये दावा किया कि रूस के साथ जंग अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है. दूसरी ओर, पश्चिमी मीडिया ने भी इस तरह की आशंका जताई है कि इस जंग की वजह से हो रहे भारी नुकसान के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन कुछ बड़ा करने का प्लान कर रहे हैं. ऐसी आशंका है कि पुतिन कब्जे वाले यूक्रेन में परमाणु हथियारों की तैनाती कर वर्ल्ड युद्ध की चिंगारी को भड़का सकते हैं. इस बीच अमेरिका के दौरे पर गए जेलेंस्की ने राष्ट्रपति जो बाइडेन से कल मंगलवार को व्हाइट हाउस में मुलाकात की. कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति बाइडेन ने छुट्टियों पर जाने से पहले अमेरिकी कांग्रेस से यूक्रेन के लिए फंडिंग पास करने का अनुरोध किया. बाइडेन ने फंड की जरुरत को लेकर कहा, कांग्रेस को छुट्टी मनाने से पहले यूक्रेन को पूरक फंडिंग देने की जरूरत है.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल