फॉलो करें

USA vs CAN : टी-20 वर्ल्ड कप की हुई शुरुआत, USA ने कनाडा को 7 विकेट से हराया

27 Views

नई दिल्ली. टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो चुका है. टूर्नामेंट का पहला मैच अमेरिका और कनाडा के बीच डलास में खेला गया, जिसे USA ने 7 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया है. टी-20 वर्ल्ड कप का धमाकेदार आगाज हुआ है. इस मैच की बात करें, तो यूएसए ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जहां, पहले बल्लेबाजी करने उतरी कनाडा की टीम ने 195 रनों का लक्ष्य तय किया. जवाब में USA ने 3 विकेट गंवाकर 14 गेंदें रहते हुए लक्ष्य को हासिल कर लिया और 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली.

कनाडा के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप का पहला मैच खेलने उतरी मेजबान अमेरिका की टीम ने टूर्नामेंट का आगाज शानदार ढंग से किया. कप्तान मोनांक पटेल ने टॉस जीतकर कनाडा के खिलाफ पहले गेंदबाजी चुनी. नवनीत धालीवाल और निकोलस किर्टन ने फिफ्टी ठोकते हुए टीम को 194 रन के स्कोर तक पहुंचाया तो लगा कि लक्ष्य मेजबान टीम के लिए मुश्किल साबित होगा. स्टीवन टेलर बिना खाता खोले आउट हुए और फिर कप्तान मोनांक भी महज 16 रन ही बना पाए. दो विकेट झटकने के बाद कनाडा हावी होकर खेलता नजर आया.

कनाडा के खिलाफ शुरुआती दो विकेट गंवाने के बाद मैच को एंड्रीज गौस और आरोन जोन्स की जोड़ी ने एकदम से पलट दिया. दोनों ने ना सिर्फ फिफ्टी ठोकी बल्कि कनाडा के गेंदबाजों को जमकर धोया. आरोन जोन्स ने महज 22 बॉल पर 6 छक्के और 1 चौका लगाते हुए फिफ्टी पूरी की तो दूसरी तरफ एंड्रीज गौस ने 39 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के जमाते हुए हाफ सेंचुरी जमा दी. महज 40 बॉल पर 235 की स्ट्राइक रेट से जोन्स ने 10 छ्क्के और 4 चौके की मदद से नाबाद 94 रन की पारी खेल टीम को जीत तक पहुंचाया.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल