Viral Video : महाराष्ट्र में फुटपाथ पर सब्जी बेचने वाली मां और बेटे का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देखकर कोई भी भावुक हो जाएगा. इस वीडियो को महाराष्ट्र के मंत्री रविंद्र चव्हाण ने भी अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है. यह वीडियो सीए इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने वाले योगेश ठोंबरे और उनकी मां का है.
11 जुलाई को सीए इंटरमीडिएट का रिजल्ट आने के बाद योगेश ने अपने पास होने की खबर फुटपाथ पर सब्जी बेच रही मां को दी. जैसे ही उन्होंने बताया कि वह सीए बन गए हैं, उनकी मां के आंसू छलक उठे. उन्होंने डबडबाती आंखों के साथ बेटे को गले लगा लिया.
संजय निरूपम ने भी शेयर किया वीडियो
शिवसेना नेता संजय निरूपम ने भी अपने एक्स हैंडल से मां-बेटे का भावुक कर देने वाला यह वीडिया शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने लिखा, ”मां ने अभिमान से बेटे को गले लगा लिया. हाल ही में CA की अखिल भारतीय परीक्षा के नतीजे घोषित हुए. डोंबिवली के योगेश ठोंबरे ने परीक्षा पास की और चार्टर्ड अकाउंटेंट बन गये. मां वर्षों से फुटपाथ पर सब्ज़ी बेचकर घर संभालती रही है. जैसे ही बेटे ने कामयाबी की खबर सुनाई,माँ भाव-विह्वल हो गई. योगेश को ढेर सारी बधाइयां.”
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री फडणवीस ने दी बधाई
मां-बेटे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग योगेश की कड़ी मेहनत की तारीफ कर रहे हैं. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी योगेश को बधाई दी है. इसके अलावा आसपास के लोग भी उनकी मां को बधाई देने पहुंचे.
मां को पहले तोहफे में दी साड़ी
दृढ़ निश्चय, कड़ी मेहनत और कुछ कर गुजरने के जज्बे के साथ योगेश ने सीए की परीक्षा पास करके मां को पहले तोहफे के रूप में एक साड़ी गिफ्ट की. यह दृश्य देखकर आसपास के लोगों की आंखें नम हो गई. योगेश और उनकी मां डोंबिवली के पास खोनी गांव में रहते हैं. उनकी मां नीरा डोंबीवली के गांधीनगर में पिछले 20-22 साल से सब्जी बेचती हैं.