फॉलो करें

Will Jacks ने टी20 ब्लास्ट में मचाया तहलका, एक ही ओवर में जड़े लगातार 5 छक्के

124 Views

नई दिल्ली. विल जैक्स ने टी20 ब्लास्ट में एक ही ओवर में पांच छक्के लगाने का कमाल कर दिया। गुरुवार को खेले गए मैच में सरे के लिए खेलते हुए विल जैक्स ने मिडलसेक्स के गेंदबाज हॉलमेन के ओवर में कारनाम किया। हालांकि, विल जैक्स की पारी सरे के काम नहीं आई और मिडलसेक्स ने सरे को 7 विकेट से हरा दिया।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा 3.2 करोड़ में खरीदे गए विल जैक्स ने मौजूदा टी20 ब्लास्ट में तहलका मचा दिया। एक ओवर में लगातार पांच छक्के लगाए। बांग्लादेश के खिलाफ इंग्लैंड के मैच के दौरान उनकी मांसपेशियों में चोट लग गई और वह इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में हिस्सा नहीं ले पाए थे। चोट से उबरने के बाद सरे के लिए खेलते हुए विल जैक्स ने 45 गेंद में 8 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 96 रन बनाए। इसमें हॉलमेन के एक ओवर में लगातार लगाए पांच छक्के भी शामिल हैं। जैक्स ने 11वें ओवर में पांच छक्कों और 1 सिंगल की बदौलत कुल 31 रन बटोरे। लॉरी इवांस ने 85 रन की पारी खेली। दोनों के बीच पहले विकटे के लिए 12.4 ओवर में 177 रन की साझेदारी हुई। मैच की बात करें तो मिडलसेक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। विल जैक्स और इवांस की तूफानी पारियों की बदौलत सरे टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 252 रन का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में मिडलसेक्स ने 19.2 ओवर में तीन विकेट खोकर 254 रन बनाकर मैच जीत लिया। मिडलसेक्स के लिए स्टीफन एस्किनाजी ने 39 गेंद पर 73 रन की पारी खेली। वहीं, मैक्स होल्डन ने 35 गेंद पर नाबाद 68 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। रयान हिगिंस ने 24 गेंद पर 48 रन बनाए। क्रिस जॉर्डन को दो विकेट मिले।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल