नई दिल्ली. महिला क्रिकेट एशिया कप देखने की इच्छा रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. मेजबान श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने दाम्बुला में शुरू हो रहे महिला एशिया कप में दर्शकों को स्टेडियम में फ्री एंट्री देने का फैसला लिया है. यह टूर्नामेंट शुक्रवार से खेला जाएगा. टूर्नामेंट का पहला मैच नेपाल और यूएई के बीच है.
श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘महिला एशिया कप 2024 आ गया है और इसमें प्रवेश निःशुल्क है.’इस टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. इनमें मेजबान श्रीलंका के अलावा भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, थाईलैंड, यूएई, नेपाल और मलेशिया शामिल हैं. इसके मुकाबले रनगिरी दाम्बुला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाएंगे.
महिला क्रिकेट एशिया कप में कुल 15 मैच खेले जाएंगे. इनमें दो सेमीफाइनल और फाइनल शामिल हैं. भारत 19 जुलाई (शुक्रवार) को अपने अभियान की शुरुआत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ करेगा. भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में तीन मुकाबले खेलेगी. पाकिस्तान से मुकाबले के बाद भारत 21 जुलाई (रविवार) को यूएई से भिड़ेगा. 23 जुलाई (मंगलवार) को भारतीय टीम के सामने नेपाल की टीम होगी.
भारत में महिला एशिया कप 2024 का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. यानी आप भारतीय महिला टीम के सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर देख सकेंगे. इन मैचों का भारत में हॉटस्टार पर भी सीधा प्रसारण किया जाएगा.