नई दिल्ली. भारत ने वनडे वर्ल्ड कप-2023 में दूसरी जीत दर्ज कर ली है. टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया. इस जीत के साथ टीम इंडिया के 4 पॉइंट्स हो गए और टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई.
बुधवार को अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 273 रन बनाए. टीम इंडिया ने 35 ओवर में ही टारगेट हासिल कर लिया. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने 63 गेंद पर शतक लगाया. उन्होंने 131 रन की पारी खेली. पहली पारी में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट लिए, विराट कोहली ने अर्धशतक बनाया रोहित शर्मा ने इस मैच में शानदार शतक जड़ दिया है. रोहित ने सिर्फ 63 गेंदों में शतक जड़ दिया है. इस शतक के साथ ही रोहित विश्व कप में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर को इस रिकॉर्ड में पीछे छोड़ दिया है. इस शतक से पहले रोहित और सचिन दोनों 6 शतक जड़कर बराबरी पर थे, लेकिन अब रोहित के विश्व कप में 7 शतक हो चुके हैं. वहीं ईशान किशन 47 रन पर बनाकर आउट हुए. दोनों खिलाडिय़ों के बीच 158 रनों की साझेदारी हुई. समाचार लिखे जाने तक रोहित व विराट कोहली क्रीज पर थे,
इससे पहले अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. निर्धारित 50 ओवर्स में अफगानिस्तान की टीम ने 8 विकेट खोकर 372 रन बनाये और भारत को जीतने के लिए 273 रनों का टारगेट दिया है. भारत की ओर से सर्वाधिक विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिये. उन्होंने 39 रन देकर 4 विकेट झटके.
रोहित ने कई रिकॉर्ड किए अपने नाम
रोहित शर्मा ने 7 शतक लगाने के लिए 19 मैच खेले हैं. वहीं, सचिन तेंदुलकर ने 45 मैचों में 6 शतकीय पारी खेली है. इससे साफ है कि रोहित का विश्व कप में अनोखा रिकॉर्ड है. सचिन और रोहित के बीच विश्व कप मुकाबले खेलने में दोगुने से भी अधिक का अंतर है, लेकिन रोहित ने फिर भी सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. रोहित शर्मा ने आज के मुकाबले में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. रोहित ने वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने का भी रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रोहित ने छक्के की रेस में क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है, उन्होंने 553 छक्के लगाए थे.
ये हैं दोनों टीमें
भारत- (1) रोहित शर्मा (कप्तान), (2) ईशान किशन, (3) विराट कोहली, (4) श्रेयस अय्यर, (5) केएल राहुल (विकेटकीपर), (6) हार्दिक पांड्या, (7) ) रवींद्र जडेजा, (8) शार्दुल ठाकुर, (9) कुलदीप यादव, (10) जसप्रीत बुमराह, (11) मोहम्मद सिराज.
अफगानिस्तान- (1) रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), (2) इब्राहिम जादरान, (3) रहमत शाह, (4) हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), (5) मोहम्मद नबी, (6) नजीबुल्लाह जादरान, (7) अजमतुल्लाह उमरजई, (8) राशिद खान, (9) नवीन-उल-हक, (10) मुजीब उर रहमान, (11) फजलहक फारूकी