फॉलो करें

WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया का ऐलान, अजिंक्‍य रहाणे की वापसी

427 Views

नई दिल्ली. आईपीएल 2023 के बीच बीसीसीआई ने एक बड़ा फैसला लिया है। बीसीसीआई की ओर से विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। डब्‍ल्‍यूटीसी का फाइनल मुकाबला सात जून से इंग्‍लैंड में खेला जाएगा। इसमें भारत और ऑस्‍ट्रेलिया की टीमें पहले ही क्‍वालीफाई कर चुकी हैं। ऑस्‍ट्रेलियाई टीम का ऐलान पहले ही कर दिया गया था, अब बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है।

टीम की कमान एक बार फिर से रोहित शर्मा के ही हाथ में रहेगी, वहीं कई उन प्‍लेयर्स को भी टीम में शामिल किया गया है, जो लंबे अर्से से भारतीय टेस्‍ट टीम से बाहर चल रहे थे। आईपीएल में सीएसके के लिए खेल रहे और बेहतरीन खेल दिखा रहे अजिंक्‍य रहाणे को बीसीसीआई की ओर से इनाम दिया गया है। उन्‍हें एक बार फिर से टीम इंडिया का टिकट मिल गया है।

बीसीसीआई की ओर से जिस टीम का ऐलान किया गया है, उसमें सबसे बड़ा और अहम नाम अजिंक्‍य रहाणे का है। वैसे तो उन्‍हें टेस्‍ट स्‍पेशलिस्‍ट कहा जाता है, लेकिन खराब फार्म के कारण उनकी जगह चली गई थी, लेकिन अब करीब 17 महीने के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर अजिंक्‍य रहाणे ने टीम इंडिया में वापसी कर ली है। इसका कारण आईपीएल 2023 है, जहां वे एमएस धोनी की कप्‍तानी में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के लिए खेल रहे हैं। यहां पर वे विस्‍फोटक बल्‍लेबाजी कर रहे हैं।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल