फॉलो करें

WTC Final से पहले चोटिल हुए कप्तान रोहित शर्मा, प्रैक्टिस के दौरान लगी चोट

109 Views

लंदन. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच से एक दिन पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा चोटिल:नेट प्रैक्टिस के दौरान बाएं अंगूठे में चोट लगी, दोबारा प्रैक्टिस के लिए नहीं गए

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल से ठीक एक दिन पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को चोट लगने की खबर है. नेट प्रैक्टिस करते वक्त रोहित को बाएं अंगूठे में चोट लगी. इसके बाद वे प्रैक्टिस के लिए नहीं गए. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार से द ओवल में WTC फाइनल खेला जाएगा.

यह चोट कितनी गंभीर है और क्या रोहित शर्मा मैच में खेलने उतरेंगे इस पर पक्का जवाब तो कोच राहुल द्रविड़ और फीजियो ही दे सकते हैं. फिजियो रोहित शर्मा के अंगूठे पर टेप लगाते हुए भी नजर आए, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, थोड़ी टाइम के बाद रोहित ग्लव्स पहनकर नेट्स में उतरे, लेकिन उन्होंने चोट को देखते हुए बैटिंग करना उचित नहीं समझा

मैच से पहले रोहित शर्मा ने कहा कि मैं गेम और चैंपियनशिप जीतना चाहता हूं. आप इसीलिए खेलते हैं. हालांकि रोहित ने इस दौरान अपनी चोट को लेकर कोई बात नहीं की. WTC का फाइनल 7 जून से इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है. ये मुकाबला इंग्लैंड के ओवल मैदान पर होगा.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबले द ओवल के मैदान पर खेला जाना है, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा, ‘भारतीय टेस्ट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी ही सरजमीं पर दो बार हराकर सम्मान हासिल किया है, लिहाजा अब टीम इंडिया को एक टेस्ट टीम के रूप में हल्के में नहीं लिया जा सकता.’

कोहली ने एक स्पोर्ट्स चैनल से कहा, ‘शुरुआत में प्रतिद्वंद्विता काफी कड़ी थी, माहौल भी काफी तनावपूर्ण हुआ करता था, लेकिन जब से हमने ऑस्ट्रेलिया में दो बार जीत हासिल की है, प्रतिद्वंद्विता सम्मान में बदल गई है.’

उन्होंने आगे कहा, ‘हम उस सम्मान को महसूस कर सकते हैं, जब हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हैं क्योंकि हमने उन्हें उनकी सरजमीं पर लगातार 2 बार हराया है और अब यह बराबरी की लड़ाई होगी.’

 

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल