फॉलो करें

असम टी के 200 वर्ष पूर्ति पर ‘9 एएम टी’ की विषेश छूट

119 Views
नि:शुल्क क्रिसमस टी पार्टी में बड़ी संख्या में लोगों ने ली चाय की चुस्कियां
गुवाहाटी 28 दिसंबर। असम टी (चाय) के गौरवशाली 200 वर्ष पूर्ति के मौके पर ‘9 एएम टी’ की ओर से आज नि:शुल्क क्रिसमस टी पार्टी का आयोजन किया गया। आमबाड़ी के एजीपी मुख्यालय परिसर स्थित ‘9 एएम टी’ के फ्रैंचाइजी स्टोर मैं इसका आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने नि:शुल्क क्रिसमस टी पार्टी में शिरकत कर असम चाय के विभिन्न वैरायटी का आनंद उठाया। केवल स्थानीय लोग ही नहीं बल्कि बाहरी राज्यों से आए लोगों ने भी दिसंबर महीने की ठिठुरती ठंड के दौरान असम की लाजवाब चाय की चुस्की ली। इस मौके पर ‘9एएम टी’ के संस्थापक रूपेश खाखोलिया ने बताया कि त्योहारों के मौसम में अक्सर कई तरह की पार्टियां आयोजित की जाती है। परंतु हमने एक नई पहल व नई सोच के साथ असम टी के 200 वर्ष पूर्ति को ध्यान में रखते हुए नि:शुल्क क्रिसमस टी पार्टी का आयोजन किया, ताकि छुट्टियां मनाने पहुंचे पर्यटक असम की चाय की चुस्की ले सके। आज दिन भर चली नि:शुल्क क्रिसमस टी पार्टी के दौरान बड़ी संख्या में लोगो ने लेमन ब्लैक टी, जिंजर ब्लैक टी, कैमोमाइल ग्रीन टी, कुल्हार मसाला चाय सहित कुकीज का जमकर आनंद उठाया। उन्होंने बताया कि असम टी के 200 वर्ष पूर्ति के मौके पर ‘9एएम टी’ के फ्रैंचाइजी स्टोर टी-अमौर  की ओर से फ्लेवर्ड चाय पर 40% तक की छूट दी जा रही है।  आगामी 14 जनवरी बिहू तक यह छूट जारी रहेगी। श्री खाखोलिया ने बताया कि इस आयोजन के पीछे उनका मुख्य उद्देश्य असम की चाय को विश्व पटल पर ले जाना है। श्री खाखोलिया ने बताया कि ‘9 एएम टी’ राज्य की एक प्रमुख चाय कंपनी हैं जो अपने प्रीमियम चाय मिश्रणों के लिए प्रसिद्ध है। असम की चाय का एक सुखद अनुभव प्रदान करने की प्रतिबद्धता के लिए हमने इसी वर्ष अपने पहले फ्रेंचाइजी स्टोर टी-अमौर का शुभारंभ किया था। इस फ्लैगशिप फ्रेंचाइजी स्टोर के खोलने के पीछे हमारा मुख्य उद्देश्य बाहर से आने वाले पर्यटकों को असम की बेहतरीन चाय उपलब्ध कराना है। हमारे इस फ्रेंचाइजी स्टोर में नाजुक सफेद चाय से लेकर मजबूत काली चाय, सुगंधित हरी चाय से लेकर ताजगी भरे हर्बल इन्फ्यूजन तक विविध प्रकार के चाय के वैरायटी उपलब्ध हैं। हमारी चाय टिकाऊ खेती के तरीकों का उपयोग करके उगाई जाती है, यह सुनिश्चित करते हुए कि ‘9 एएम टी’ का प्रत्येक कप गुणवत्ता और पर्यावरणीय जिम्मेदारी के प्रति हमारे समर्पण का प्रमाण है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल