फॉलो करें

अहमदाबाद: पहले टी-20 में इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया

124 Views

अहमदाबाद. इंग्लैंड ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत को 8 विकेट से हरा दिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाए थे. जवाब में 125 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 15.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए. मैन ऑफ द मैच रहे.

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 125 रन का टारगेट दिया. श्रेयस अय्यर ने टी-20 में अपनी तीसरी फिफ्टी लगाई. भारत ने 20 ओवर्स के बाद 7 विकेट खोकर 124 रन बनाए. इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 125 रनों का लक्ष्य दिया था. वहीं इस मैच में कोहली शून्य पर आउट हुए.

टीम इंडिया ने 7 विकेट गंवाकर 124 रन बनाए. अय्यर ने 48 बॉल पर 67 रन की पारी खेली. उनके अलावा ऋषभ पंत ने 23 बॉल पर 21 और हार्दिक पंड्या ने 21 बॉल पर 19 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 23 रन देकर 3 विकेट लिए. आदिल राशिद, मार्क वुड, क्रिस जॉर्डन और बेन स्टोक्स को 1-1 विकेट मिला.

कोहली खाता भी नहीं खोल सके

मैच में टॉप-3 भारतीय बल्लेबाजों ने मिलकर सिर्फ 5 रन ही बनाए. ओपनर लोकेश राहुल 4 बॉल पर 1 और शिखर धवन 12 बॉल पर 4 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान विराट कोहली तो खाता भी नहीं खोल सके.

टी-20 में तीसरी बार जीरो पर आउट हुए कोहली

कोहली टी-20 इंटरनेशनल में तीसरी बार जीरो पर आउट हुए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2017 में गुवाहाटी में और आयरलैंड के खिलाफ 2018 में डब्लिन में 0 पर आउट हुए थे.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल